19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा नाव हादसे में लापता और 6 लोगों के शव बरामद, सभी 14 के मिल चुके शव

Jharkhand News: जामताड़ा नाव हादसे में लापता और 6 लोगों के शव आज बरामद किए गए हैं. पहरूडीह करमाटांड़ के अफरोज अंसारी की तलाश की जा रही थी. उसका भी शव बरामद कर लिया गया. इससे पहले 8 लोगों के शव बरामद किए जा चुके थे. इस हादसे में कुल 14 लोग लापता थे.

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले में हुए नाव हादसे में लापता और 6 लोगों के शव आज सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं. पहरूडीह करमाटांड़ के अफरोज अंसारी की तलाश की जा रही थी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी थी. काफी मशक्कत के बाद अफरोज का भी शव मिला. रविवार को सात शव नदी से निकाले गए थे. इससे पहले एक महिला का शव निकाला गया था. कुल 14 लापता लोगों में से सभी 14 के शव बरामद किए जा चुके हैं.

और 6 लोगों के शव मिले

जामताड़ा नाव हादसे में लापता और 6 लोगों के शव आज बरामद किए गए हैं. पहरूडीह करमाटांड़ के अफरोज अंसारी की तलाश की जा रही थी. मशक्कत के बाद अफरोज का शव बरामद कर लिया गया. इससे पहले 8 लोगों के शव बरामद किए जा चुके थे. इस हादसे में कुल 14 लोग लापता थे, जिनकी खोजबीन में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगी हुई थी.

Also Read: जामताड़ा नाव हादसा: बराकर नदी से निकले 7 शव, इतने लोगों की तलाश अब तक जारी
आज इनके शव हुए बरामद

नाविक-मनषा मंडल-वीरगांव

मोफिज अंसारी-वीरगांव

रसीक बास्की-वीरगांव

पांडेश्वर मोहली-पंजनिया

रसीद अंसारी-श्यामपुर

अफरोज अंसारी-पहरूडीह करमाटांड़

Also Read: झारखंड के जामताड़ा नाव हादसे में लापता तीन और लोगों के शव बरामद, खोजबीन में जुटी है एनडीआरएफ की टीम
इनके शव हो चुके थे बरामद

रविवार को निकाले गये शवों की पहचान पंजनिया के विनोद मोहली, करमाटांड़ देवडीह के तनवीर आलम, वृंदावनी प बंगाल के हलीमा खातून (लापता मोफिज के साली), मेंझिया मोमिन टोला के अबुल अंसारी, उनकी पत्नी जुबैदा बीबी, गुलअसफा खातून (बेटी) व अशरफ अंसारी (पुत्र) शामिल हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: झारखंड विधानसभा बजट सत्र: बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर BJP विधायकों का प्रदर्शन
14 लोग थे लापता

जामताड़ा जिले में गुरुवार की शाम अचानक आये आंधी-तूफान के कारण बीरबेंदिया की ओर से वीरगांव-श्यामपुर गांव की ओर आ रही एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार 19 लोग डूब गये थे. 8 बाइक भी डूब गयी थी. 19 में से पांच लोग तो तैरकर किसी तरह बाहर आ गये थे, लेकिन 14 लोग लापता थे.

Also Read: अब छात्र सीधे नहीं करा पाएंगे झारखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीयन, पास करनी होगी ये परीक्षा

रिपोर्ट: उमेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें