16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रात्रि महाचौपाल में बोले- 10 साल दीजिये,झारखंड को बनाकर दिखायेंगे विकसित राज्य

jharkhand news: जामताड़ा के मिरगा में रात्रि महाचौपाल का आयोजन हुआ. इस मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही हेमंत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील लोगों से की.

Jharkhand news: झारखंड के जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने नारायणपुर के देबलगाडी पंचायत स्थित मिरगा में रात्रि महाचौपाल में शिरकत किये. इस मौके पर विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि जनता के हितों की रक्षा के लिए इस रात्रि महाचौपाल का आयोजन हुआ है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को 18 साल दिये, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ. हमें 10 साल दीजिए. झारखंड को विकसित राज्य बनाकर दिखा देंगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है.

विधायक डाॅ अंसारी ने कहा कि धान कटनी का समय है. लोग अपने खेत-खलिहान में व्यस्त रहते हैं. इसी को देखते हुए रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने में प्रयासरत दिखे.

उन्होंने लोगों से खुशहाल, समृद्ध और विकसित झारखंड बनाने के लिए थोड़ा समय देने की अपील की. कहा कि मेरा उद्देश्य झारखंड को खुशहाल बनाना है ना कि राज्य को लूटना. भाजपा के कारनामे को राज्य की जनता जान चुकी है. इसलिए भाजपा से लोगों को दूर रहने की जरूरत है.

Also Read: देवघर AIIMS में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू, दूर-दराज के मरीजों को मिलेगी सुविधा, इस नंबर पर ले सकते हैं सलाह

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मैं धर्म की राजनीति नहीं करता, बल्कि मेरा धर्म विकास करना है. गरीबों को सम्मान देना और उनको मुख्यधारा से जोड़ना ही मेरा एक उद्देश्य है. आपके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा हूं. उन्होंने लोगों से समस्या के समाधान के लिए बेहिचक मिलने की बात कही.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने आप सबके लिए यूनिवर्सल पेंशन लाने की घोषणा की है. इससे गरीब जनता को सीधे लाभ मिल रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द फॉर्म भरकर योजना का लाभ लें. कहा कि सबको सम्मान देने का काम कर रही है हेमंत सोरेन की सरकार. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी, देवलबाड़ी मुखिया, चैनपुर मुखिया, विनोद क्षत्रिय, आरसी, कयूम अंसारी, शकिना बीवी, कांग्रेस नेता शमशेर आलम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें