जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण (coronavirus infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को चार संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है. कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हो गया है. पढ़िए अजीत कुमार की रिपोर्ट.
सोमवार को शहरी क्षेत्र के कायस्थपाड़ा मोहल्ले से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया, जबकि दूसरा संक्रमित मरीज करमाटांड़ का रहने वाला है. बता दें कि रविवार को करमाटांड़ स्थित सिंह मेडिकल में विशेष टीम के द्वारा छापामारी की गयी थी. जहां से 7 कर्मियों को कोविड-19 अस्पताल जांच के लिए लाया गया था. सोमवार को सभी के सैंपल की जांच की गयी. जिसमें एक 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. तीन संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
शहरी क्षेत्र के संक्रमित मरीजों के संदर्भ में डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति धनबाद के एसआरपी हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज करवाने गया था. 3 जुलाई से 10 जुलाई तक वे इलाज के क्रम में धनबाद में ही रहे थे. लौटने के बाद 10 जुलाई को उन्होंने अपना सैंपल कोविड-19 अस्पताल में जांच के लिए दिया था. जिसमें सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. तत्काल मेडिकल टीम की ओर से संक्रमित मरीज को फोन पर सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही संक्रमित व्यक्ति ने स्वयं कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर जानकारी दी. उसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया.
संक्रमित जामताड़ा प्रखंड के समाहरणालय रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री के नजदीक का रहने वाला है. सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra