18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन जोन जामताड़ा में आईआरबी का एक जवान मिला कोरोना संक्रमित, टेंट हुआ सील

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का प्रसार एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. गुरुवार (9 जुलाई, 2020) की देर शाम आईआरबी झिलुवा का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. जवान छुट्टी खत्म होने के बाद जामताड़ा ड्यूटी ज्वाइन करने आया था.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जामताड़ा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का प्रसार एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. गुरुवार (9 जुलाई, 2020) की देर शाम आईआरबी झिलुवा का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. जवान छुट्टी खत्म होने के बाद जामताड़ा ड्यूटी ज्वाइन करने आया था.

बता दें कि जून महीने के पहले सप्ताह में जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ था. जिले में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. लेकिन, कोविड-19 टीम के अथक प्रयास से जून के आखिरी सप्ताह में जामताड़ा जिला ग्रीन जोन में तब्दील हो गया था. गुरुवार की रात जामताड़ा में एक आईआरबी के जवान के संक्रमित होने पर उन्हें कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, आईआरबी कैंप झिलवा में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है.

संक्रमित जवान का ट्रैवल हिस्ट्री

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दूबे ने बताया कि आईआरबी जवान का ट्रैवल हिस्ट्री देवघर जिला का है. 4 जुलाई की शाम में देवघर के लिए निकले थे. उन्होंने छुट्टी लिया था. बाबा मंदिर के लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर भुरभुरा चौक के समीप उनका घर है. 6 जून को वे देवघर जिला के हाई रिस्क एरिया में केक लेने गये थे, जहां पर एक पंडा संक्रमित पाये गये थे. हाई रिस्क एरिया में काफी देर तक रुके, जिसकी वजह से संक्रमण के चपेट में वे आ गये. कहा कि संक्रमित जवान के घर में उनकी मां, बहन, 72 वर्षीय पिता, 52 वर्षीय बड़े भाई, 40 वर्षीय भाभी, पत्नी 25 वर्ष एवं 3 वर्ष की एक बच्ची है. 8 जुलाई को वे लौटकर आईआरबी कैंप पहुंचे थे.

Also Read: पीएम आवास योजना के बेहतर प्रदर्शन में रामगढ़ बना देश का पहला जिला, जामताड़ा दूसरे नंबर पर
बैरक में तीन अन्य जवान के साथ था कोरेंटिन

आईआरबी कैंप में छुट्टी से लौटने वाले जवानों के लिए 4 बैरक बना हुआ है, जिसमें जवानों को कोरेंटिन किया जाता है. उनका टेस्ट करवाने के बाद कोरेंटिन अवधि पूरा कराकर कार्य लिया जाता है. इसी क्रम में दो नंबर बैरक में 3 जवानों के संक्रमित जवान रह रहा था. 9 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में इनका सैंपल कलेक्ट कर जांच किया गया. दो जांच में उक्त जवान का रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया, जबकि शेष 3 जवान का रिपोर्ट निगेटिव आया.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर शाम संक्रमित जवान को अस्पताल लाने की कवायद शुरू की गयी और रात्रि में जवान को आईआरबी झिलुआ कैंप से कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, कोविड- 19 विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने जवान का इलाज प्रारंभ कर दिया है. डॉ झा ने बताया कि जिस टेंट में वे कोरेंटिन थे उसे सील कर दिया गया है. साथ ही देवघर प्रशासन को भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी गयी है, ताकि उनके परिजनों का भी सैंपल लेकर टेस्ट करवाया जा सके.

हाई रिस्क के 9 तथा लो रिस्क के 52 लोगों का सैंपल

शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को कोविड-19 टीम की ओर से झिलुआ कैंप में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग का काम भी किया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे और कोविड-19 स्पेशलिस्ट डॉ दुर्गेश झा की अगुवाई में मेडिकल टीम ने हाई रिस्क एवं लो रिस्क एरिया का सर्वे कर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया. हाई रिस्क में रह रहे 9 जवान एवं लो रिस्क में रह रहे 52 जवानों का सैंपल आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए संग्रहित किया गया है. जिसे शनिवार (11 जुलाई, 2020) को जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजा जायेगा.

बता दें कि चालू सप्ताह में कोविड-19 टीम की ओर से 1000 सैंपल कलेक्शन का टारगेट तय किया गया था, जिसमें अब तक 500 से अधिक सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है. वहीं, लगभग 400 सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जा चुका है, जिसका जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

एसबीआई मेन ब्रांच में गया था संक्रमित जवान, दहशत में हैं बैंक कर्मी

संक्रमित जवान गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को एसबीआई मेन ब्रांच में बैंक के कार्य से गया था. वहां कई लोगों के संपर्क में आने की आशंका से बैंक पदाधिकारी और कर्मी दहशत में हैं. इस संदर्भ में मेन ब्रांच से एलडीएम एसएल बैठा ने बैंक को सैनिटाइज कराने की बात कही है. उसके बाद ब्रांच के पदाधिकारी के साथ एलडीएम ने डीसी से मुलाकात कर जानकारी दी और सैनिटाइज करवाने का आग्रह किया. डीसी ने तत्काल एपिडेमियोलॉजिस्ट को इस संदर्भ में पहल करने को कहा है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के 1000 कामगारों को भेजेगी नेवी के बड़े प्रोजेक्ट पर, सैलरी मिलेगी जबरदस्त
राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट : उपायुक्त

उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार इ-जेन एवं आरडीआरपी टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्ति को संक्रमित माना जाता है. उक्त गाइडलाइन के तहत जिला में एक कोरोना संक्रमित जवान पाये जाने के संदर्भ में रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दिया गया है. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग सहित सैनिटाइजेशन के काम का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.

61 लोगों का सैंपल इकत्रित हुआ : डॉ अजीत

एपिडेमियोलॉजी डॉ अजीत कुमार दुबे ने कहा कि आईआरबी जवान के संक्रमित होते ही उसे आइसोलेट कर दिया गया है. कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग करते हुए कुल 61 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है, जिसे आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए लैब भेजा जायेगा. वहीं, सैनिटाइजेशन का कार्य झिलुआ एवं एसबीआई मेन ब्रांच में भी करवाया जायेगा.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें