जामताड़ा : प्यार में धोखा खाने के बाद झारखंड के जामताड़ा जिला की एक प्रेमिका ने रविवार (5 जुलाई, 2020) की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लंबे अरसे से लड़की का राहुल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस वक्त युवती इंटर की परीक्षा देने गयी थी उसकी मुलाकत नाला थाना क्षेत्र निवासी राहुल मंडल से हुई थी. इस दौरान राहुल ने लड़की के साथ कई फोटो खिंचवाये. राहुल ने 30 जून को उसके साथ खिंचवाये गये फोटो को सोशल मीडिया फेसबुक पर शेयर कर दिया.
इसकी जानकारी लड़की के भाई आकाश राणा को मिली, तो उसने अपनी बहन से इस संबंध में पूछताछ की. बहन ने कहा कि वह राहुल से शादी करना चाहती है. आकाश राणा जब राहुल के घर पहुंचा और अपनी बहन के रिश्ते की बात कही, तो राहुल और उसके परिवार वालों ने इससे साफ इन्कार कर दिया. इससे लड़की विचलित हो गयी. रविवार की रात को उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
सोमवार अहले सुबह कुंडहित के बारमोशिया मोड़ स्थित निजी मकान में 20 वर्षीय युवती पंखे से झूलती मिली. कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गयी. घर वालों की सूचना पर थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. मृतका के पिता के पिता नहीं हैं. उसकी 5 बहनें और एक भाई है. पांच बहनों की शादी हो चुकी है.
कुंडहित थाना में युवती के 13 वर्षीय भाई आकाश राणा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. आवेदन में युवती के भाई ने कहा है कि उसकी बहन ने रविवार की रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने आगे कहा है कि उसकी बहन इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जामताड़ा गयी थी. वहां नाला थाना अंतर्गत महेशमुंडा गांव के राहुल मंडल नामक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों में प्रेम हो गया.
तभी से राहुल मंडल से उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोटो खिंचवाया था, जो 30 जून, 2020 को फेसबुक पर वायरल हो गया. उसने अपनी बहन का फोटो फेसबुक पर देखा, तो उस संबंध में उससे चर्चा की. बहन ने कहा कि वह राहुल मंडल से प्यार करती है और उसके साथ शादी करना चाहती है.
बहन के कहने पर आकाश 5 जुलाई, 2020 को रिश्ते की बात करने के लिए महेशमुंडा गांव स्थित राहुल के घर गया. घर वालों एवं राहुल मंडल ने आकाश की बहन से शादी करने से साफ मना कर दिया. इससे परेशान होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली.
पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि जब से उसकी बहन ने फेसबुक पर वायरल फोटो को देखा, तभी से उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं थी. जब उसे यह मालूम हुआ कि राहुल मंडल ने शादी करने से इन्कार कर दिया है, तो उसका मन और विचलित हो गया. रात को उसकी बहन ने फांसी लगा ली.
आकाश ने आवेदन में अपनी बहन की आत्महत्या के लिए महेशमुंडा निवासी राहुल मंडल को जिम्मेदार ठहराया है. उसने राहुल मंडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. आकाश के आवेदन पर कुंडहित थाना में कांड संख्या 31/ 2020 भादवि की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अनुसंधान की जिम्मेदारी पीएसआई महेश मुंडा को दी गयी है. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टता यह आत्महत्या का मामला लगता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha