13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KYC अपडेट कराने का मैसेज आया, फोन करते ही लुट गये गुजरात के वकील बाबू, निकला जामताड़ा कनेक्शन

Jamtara Cyber Crime News: केवाइसी अपडेट का मैसेज भेजकर झारखंड के जामताड़ा जिला के साइबर क्रिमिनल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के वकील को झटके में 11 लाख रुपये का फटका लगा दिया.

Jamtara Cyber Crime News: रांची : केवाइसी अपडेट का मैसेज भेजकर झारखंड के जामताड़ा जिला के साइबर क्रिमिनल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के वकील को झटके में 11 लाख रुपये का फटका लगा दिया. इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने झारखंड से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अजय मंडल और कुंदन मंडल हैं.

ये दोनों अपने सरगना गोविंद मंडल के लिए काम करते हैं. गोविंद मंडल गिरिडीह जिला के गेस्को गांव का रहने वाला है. अहमदाबाद पुलिस के साइबर क्राइम सेल की क्राइम ब्रांच ने गुजरात हाइकोर्ट के एक वकील के खाते से 11 लाख रुपये उड़ाने के आरोप में दो लोगों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया.

साइबर क्राइम सेल ने अपराध में इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन की टेक्निकल एनालिसिस की और उसी आधार पर क्रिमिनल्स तक पहुंचे. जांच के दौरान साइबर सेल के अधिकारियों को पता चला कि अपराधी गिरिडीह और जामताड़ा जिला से ठगी के खेल को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद गुजरात पुलिस के साइबर सेल की एक टीम ने जामताड़ा में दबिश दी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गुजरात पुलिस ने इनकी कार्यशैली के बारे में भी खुलासा किया. बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले जामताड़ा के ये शातिर केवाइसी (नो योर कस्टमर यानी अपने ग्राहक को जानें) के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब लोग अपना विवरण इन्हें बताते हैं, तो उसी दौरान ये लोग गिफ्ट वाउचर तैयार कर लेते हैं.

Also Read: झारखंड में कोरोना से 700 लोगों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 1,03,818 नमूनों की हुई जांच

इस गिफ्ट वाउचर को गोविंद मंडल के सहयोगी अजय मंडल और कुंदन मंडल साइबर ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म पर भुना लेते हैं और इसके बाद आपस में पैसे बांट लेते हैं. इनके ट्रांजैक्शन का चेन इतना पेचीदा होता है कि आमतौर पर पुलिस उसमें उलझकर रह जाती है और अपराधियों तक पहुंच नहीं पाती. ऐसे बहुत से मामले हैं, जिसमें लोगों से ठगी की गयी, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया.

जामताड़ा में 20 दिन रहकर गुजरात पुलिस ने सुलझाया केस

गुजरात हाइकोर्ट के एडवोकेट से हुई ठगी के मामले को सुलझाने के लिए गुजरात पुलिस की 10 लोगों की टीम को 20 दिन तक जामताड़ा में रहना पड़ा. तब जाकर यह मामला सुलझा. इस टीम में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और 8 कॉन्सटेबल शामिल थे. पुलिस ने बताया कि 22 मई, 2020 को गुजरात हाइकोर्ट के एडवोकेट धवल नानावटी ने एक केस दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनल्स ने उनतके पेटीएम और बैंक अकाउंट से 10,95,261 रुपये उड़ा लिये हैं.

Also Read: झारखंड : इस गांव के 90 फीसदी युवा हैं साइबर क्रिमिनल, क्या है 50-50 का मामला

शिकायतकर्ता वकील ने पुलिस को बताया कि किसी अनजान नंबर से एक मैसेज आया. कहा गया कि अपना केवाइसी डिटेल अपडेट करें. जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, एडवोकेट धवल नानावटी ने उस नंबर पर फोन किया. जैसे ही उन्होंने उस नंबर पर फोन किया, उसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से पैसे उड़ा लिये गये. गुजरात पुलिस ने कहा कि मैसेज भेजने के बाद साइबर क्रिमिनल्स उनके खाते के ‘ऑनलाइन वेरिफिकेशन’ की फिराक में थे. जैसे ही नानावटी ने कॉल किया, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें