16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के सोनो से क्रब खोदकर निकाला गया 12 दिनों से लापता अधेड़ का शव, जाने पूरा मामला

जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. सड़क किनारे अज्ञात शव होने की सूचना पर सोनो थाना पुलिस ने शव बरामद कर अंतिम संस्कार कर दिया.

जमुई. बिहार के जमुई जिले के शाहपुर ओपी के रेबरा गांव से पिछले 12 दिनों लापता गनौरी सिंह का शव सोनो से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, शव की पहचान नहीं होने पर जमुई पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया था. परिजनों की पहचान पर दंडाधिकारी के समक्ष शव को मिट्टी की खुदाई कर निकाला गया. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृत अधेड़ का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए तकनीकी सेल का गठन कर एसडीपीओ उमेश चौधरी के नेतृत्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

पहचान नहीं होने पर पुलिस ने दफना दिया था शव

वहीं दो आरोपित फरार है. पुलिस ने बाजितपुर गांव से कृष्णा यादव के पुत्र सोनू कुमार को एवं शाहपुर चौक से चाय विक्रेता रामाश्रय सिंह उर्फ कारु सिंह के पुत्र ललीत कुमार व अरविंद झा के पुत्र रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के भाई लाली सिंह ने बताया कि चचेरा भाई गनौरी सिंह का अपरहण 31 जनवरी 2023 को गांव के ही संजय कुमार का पुत्र सोनू कुमार ने कर लिया था.

Also Read: सुपौल में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, खलासी की मौत, दो लोग जख्मी
31 जनवरी 2023 को गनौरी सिंह का हुआ था अपहरण

जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. सड़क किनारे अज्ञात शव होने की सूचना पर सोनो थाना पुलिस ने शव बरामद कर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को अखबार के माध्यम से अज्ञात शव होने की सूचना के बाद सोनो थाना पहुंचकर शव की पहचान की तो मेरा चचेरा भाई गनौरी सिंह निकले. उन्होने बताया कि गांव के हीं संजय सिंह के पुत्र सोनू ने तीन लाख रुपये कर्ज लिया था. रुपये की मांग बराबर करने से क्षुब्ध होकर इस घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें