21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के करमटिया में वर्षों से दबा है सोने का सबसे बड़ा भंडार, जानिये अबतक क्यों शांत पड़ा रहा इलाका ?

बिहार के जमुई जिला की चर्चा एकबार फिर जोर-शोर से है. जिला में सोने का सबसे बड़ा भंडार पाये जाने की बात सामने आने के बाद इस क्षेत्र में खुदाई की जाएगी. जिला का करमटिया इलाका इससे पहले कब चर्चे में रहा, जानिये..

बिहार के जमुई की धरती में देश के सबसे बड़े सोने का भंडार छिपा हुआ है. जिला के सोनो प्रखंड की चर्चा फिर एकबार हर तरफ है. वजह है यहां के गांव करमटिया में छिपे सोने का रहस्य. जिसका पता लगाने के लिए अब खुदाई की अनुमति सरकार के तरफ से दे दी गयी है. यह इलाका और यहां सोने के भंडार की चर्चा आज नई नहीं है बल्कि 1982 में भी इसी तरह ये सुर्खियों में आया.

लगभग 44 प्रतिशत सोना

हाल में ही बिहार विधान परिषद और लोकसभा में जमुई के सोनो प्रखंड में सोने के सबसे बड़े भंडार का जिक्र किया गया तो बिहार समेत पूरे देशभर की निगाहें इस ओर आयी. दरअसल, जीएसआई ने यह पुष्टि की है कि देशभर का लगभग 44 प्रतिशत सोना जमुई के सोने में है.

लाल रंग की मिट्टी का रहस्य

करमटिया करीब पौने तीन सौ एकड़ में फैला है. यह टांड पथरीला है और इसका अधिकतर भाग बंजर है. यहां की मिट्टी लाल रंग की दिखती है. इस क्षेत्र के उत्तर में डोकली जैसा गांव है तो दक्षिण में कुहिला मोड़ है. करमटिया के पूरब में सुखनर नदी है जबकि पश्चिम में अगहरा मोड़ तक का क्षेत्र आता है.

Also Read: बिहार के जमुई की धरती में कब से छिपा है सोने का सबसे बड़ा भंडार? आज भी अलग रंग की माटी बताती है इतिहास
1982 में सरकारी हलचल के बाद पड़ा वीरान

1982 में इसे सरकार ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया. इससे पहले किसान यहां सक्रिय थे लेकिन अब यह वीरान पड़ा है. सोनो-चरकापत्थर मुख्य मार्ग पर शुकनर नदी काजवे को पार करने के साथ ही दाहिनी ओर करमटिया का इलाका शुरू हो जाता है.

ग्रामीणों को सोने का कण मिला

करमटिया जब से चर्चे में आया तो प्रभात खबर की टीम भी करमटिया के उस जगह पर पहुंची जहां चार दशक पहले चरवाहों और ग्रामीणों को सोने का कण मिला था. ग्रामीणों की खुदाई से बने गड्ढे अब लगभग भरे हुए दिखते हैं.

विशाल पेड़ की जगह अब घास और झाड़ी

एक समय जिस विशाल पेड़ की छाया में ग्रामीण बैठते थे वह पेड़ अब खत्म हो चुका है. वहां घास और झाड़ी देखने को मिलता है. एकबार फिर जब अब सोने की खोज शुरू हुई है तो पूरे बिहार में करमटिया चर्चा का विषय बना हुआ है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें