सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग कई तरीकों से करते हैं लेकिन कई बार यह परिवार एवं समाज के लिए नुकसानदायक भी हो जाता है. ऐसा ही एक सोशल मीडिया से जुरा मामला बिहार के जमुई जिले के एक गांव से सामने आया है जहां 35 साल की दो बच्चो की मां एक 15 साल के लड़के को फेसबुक पर दिल दे बैठी. जिसके बाद महिला के प्रेम में जहानाबाद का 15 वर्षीय लड़का महिला के बुलाने पर जमुई पहुँच गया.
महिला के बुलाने पर बच्चा जब जमुई पहुंचा तो महिला ने लड़के को अपना मायके वाला बताकर घर में रोक लिया. हालांकि इसी बीच महिला के पति ने दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा और लड़के की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद हंगामा बरपा और दोनों की सरेआम गांव के मंदिर के पास पिटाई कर दी गई. स्थानीय लोगों के बीच बचाव की वजह से यह मामला शांत हो पाया था. इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल जमुई की रहने वाली 35 वर्षीय दो बच्चों की मां को फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग करते हुए जहानाबाद के रहने वाले 15 वर्षीय छात्र से प्रेम हो गया. जानकारी के अनुसार महिला घंटो तक मैसेंजर से वीडियो चैट करती थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया. दोनों एक दूसरे से साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. बेकरारी इतनी बढ़ गई की महिला ने उस लड़के को अपने घर बुलाया और मायके का लड़का कहकर उसे अपने घर में ही रुकवा दिया. इस बीच देर रात लड़के के साथ महिला संबंध बना रही थी. उसी दौरान महिला के पति ने दोनों को देख लिया.
Also Read: पटना नगर निगम ने कचरा उठाव के लिए शुरू की नई सुविधा, जारी किया गया नया टोल फ्री नंबर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की महिला प्रेमी लड़के को कैसे अपनी बाहों में जकड़ उसे पिटाई से बचा रही है और उसका पति डंडे और मुक्कों से दोनों की धुनाई कर रहा है. पूरे गांव के सामने दोनों को सजा देते हुए पिटाई का मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंचे मुखिया और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और लड़के के घर वालों को इस बारे में जानकारी दी गई.