24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नरेंद्र सिंह तीन दशक तक चकाई की राजनीति के केंद्र बिंदु बने रहे, पुत्र सुमित सिंह भी निर्दलीय जीते

बिहार के पूर्न मंत्री नरेंद्र सिंह ने चकाई में अपनी राजनीति को कुछ इस कदर मजबूत किया कि उनके बेटे सुमित सिंह भी यहां से निर्दलीय उतरकर चुनाव जीत गये. जानिये उनके सियासी सफर को...

Narendra Singh News: बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री तथा लंबे समय तक विधानसभा में चकाई का प्रतिनिधित्व करने वाले नरेंद्र सिंह के निधन के साथ ही राजनीति के एक युग का समापन हो गया. वे लगभग 30 वर्षों तक न केवल चकाई अपितु सम्पूर्ण जिले की राजनीति के केन्द्र बिंदू बने रहे.

चकाई से बेटे सुमित सिंह निर्दलीय जीते

नरेंद्र सिंह ने राजनीति की शुरुआत ही बेहद मजबूत अंदाज में की और चकाई में उनकी पकड़ कुछ ऐसी थी कि उनके बेटे सुमित सिंह को यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत मिली.

जात नहीं बल्कि जमात की राजनीति

चकाई विधानसभा के लोग आज भी इस बात को मजबूती से कहते हैं कि यहां नरेंद्र सिंह ने जात नहीं बल्कि जमात की राजनीति को तवज्जो दिया. यही कारण है कि चकाई का हर व्यक्ति अपने आप को उनसे जुड़ा हुआ पाता था.

Also Read: नरेंद्र सिंह का सियासी सफर: लोजपा से बगावत, लालू यादव से लेकर नीतीश व मांझी सरकार में भी रहे मंत्री
कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चकाई से विधायक बने

पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति एवं जेपी आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद 1985 में पहली बार वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चकाई से विधायक चुने गए थे. तब से अंतिम क्षण तक वे चकाई से जुड़े रहे.

दो जगहों से जीते पर चकाई से नहीं दिया त्यागपत्र

चकाई के घर-घर से उनका जुड़ाव था. उनके जुड़ाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चकाई के हजारों लोगों को वे उनके नाम से पुकार लेते थे. उनके इस स्मरणशक्ति को देख लोग अचंभित हो जाते थे. सन 2000 के विधानसभा चुनाव मे वे जमुई एवं चकाई दोनों विधानसभा से चुनावी रण में उतरे. लोकप्रियता का ये आलम कि दोनों विस की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया. ऐसे मे लोगों को लगा कि वे दोनों जगहों में से जमुई का ही चयन करेंगे. लेकिन सब की उम्मीदों से परे जमुई विधानसभा से त्यागपत्र देकर उन्होंने सबको चौंका दिया

चकाई सीट नहीं छोड़ने की वजह

जमुई विधानसभा से त्यागपत्र देते समय उन्होंने कहा था कि चकाई के लोगों से मिलने वाले प्यार से मैं अपने आप को दूर नहीं करना चाहता. यही कारण है कि अपने शुभचिंतकों के हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में वे जरूर शामिल होते थे. इसी प्रेम का परिणाम है कि है कि वे अपने बाद अपने पुत्र एवं विधायक सुमित सिंह को स्थापित करने में सफल रहे.

बेटा सुमीत सिंह ने चकाई से निर्दलीय जीत दर्ज की

उनके निकटतम सहयोगी एवं प्रत्येक चुनावों में उनका प्रस्तावक रहे राजीव रंजन पांडेय बाताते हैं कि भले ही वे महान समाजवादी नेता श्रीकृष्ण सिंह के पुत्र थे, लेकिन राजनीति में अपना साम्राज्य उन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर खड़ा किया था. सुमीत सिंह इस बार चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते और वर्तमान में बिहार सरकार के मंत्री हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें