Patna Howrah Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच चलने लगी इसका शुभारंभ रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इस ट्रेन का पहला आगमन रविवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:32 पर हुआ तथा हरी झंडी दिखाकर इसे हावड़ा के लिए रवाना किया गया. जमुई स्टेशन पर इस ट्रेन को 10 मिनट तक रोका गया. लोग सेल्फी वगैरह भी लेते रहे. एकतरफ जहां जमुई में वंदे भारत ट्रेन के स्वागत को लेकर लोग खुश हैं तो दूसरी जगह लोगों में एक कसक भी है. जानिए क्या है ये वजह..
जमुई के भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने एक दिन पहले बताया कि रेल मंत्रालय की नीति के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है. इसी क्रम में जमुई रेलवे स्टेशन पर भी यह ट्रेन ठहरेगी. उन्होंने कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रहेगी. इस दौरान आमजन सेल्फी व फोटो ले सकेंगे. इसे पोस्ट भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 24 सितंबर रविवार को ट्रेन के आगमन को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर तैयारी जारी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन जमुई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आयेगी. गाड़ी का गर्म जोशी से स्वागत किया जायेगा. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. रेल अधिकारी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे. सरकार की नीतियों से उपस्थित लोगों को परिचित कराएंगे. इसमें किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई भूमिका नहीं है. रेल मंत्रालय की एक खास नीति के तहत पटना से हावड़ा तक सभी जिला मुख्यालय पर ट्रेन का ठहराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमुई जिला के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..
पटना-हावड़ा रेल लाइन पर 24 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के मद्देनजर डीआरएम जयकांत कुमार चौधरी शुक्रवार को जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीनियर डीओएम अनन्या स्मृति, सीटीएम सुशील कुमार सहित कई रेल अधिकारी थे. पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को जमुई स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 10 मिनट के लिए होगा. पहले दिन वंदे भारत जमुई स्टेशन पर दो बजकर 42 मिनट पर आयेगी और 2 बजकर 52 मिनट पर हावड़ा स्टेशन के लिए खुलेगी. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान, विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से चलकर छह घंटे 20 मिनट में हावड़ा पहुचेगी. साथ ही बताया कि इस दौरान लोगों को सेल्फी लेने की भी छूट दी जायेगी. ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर आयेगी.
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फाइनल ट्रायल शनिवार को किया गया. ट्रायल पटना जंक्शन से जमुई रेलवे स्टेशन तक किया गया. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एजीएम अमीत कुमार अग्रवाल, सीनियर डीसीएम रवि रंजन सहित रेलवे के कई पदाधिकारी सवार थे. ट्रेन जमुई स्टेशन पर खड़ी होते ही पदाधिकारी नीचे प्लेटफॉर्म पर उतरे. रविवार को शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते हुए नोडल अधिकारी को समय पर पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान जमुई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होते ही काफी संख्या युवा वर्ग बाेगी में सवार हो गये. सेल्फी ली व वीडियो बनाया. लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का नियमित ठहराव नहीं रहने की सूचना मिलते ही लोगों में मायूसी छा गयी. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक दिन इस रूट से यह ट्रेन गुजरेगी, लेकिन रुकेगी नहीं. इसे लेकर जमुई स्टेशन प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जमुई स्टेशन पर नियमित ठहराव को लेकर अभी विभाग द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है. विभागीय निर्देशानुसार वर्तमान में यह ट्रेन जमुई स्टेशन से थ्रू पास करेगी.