जमुई. बिहार के जमुई में भीषण हादसा हुआ है. गिद्धौर गुगुलडीह बाईपास मार्ग के नयागांव पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घायल युवक को लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. घायल युवक की मौत रास्ते में ही हो गयी. वहीं घटना के बाद घायल के परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सा सेवा में हुई लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के टहवा गांव निवासी अनिल यादव पिता विशुनदेव यादव अपने ससुराल नयागांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त सड़क मार्ग पर नयागांव पेट्रोल पंप के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. वहीं घटना क्रम में ट्रक के चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, घटना की सूचना नयागांव के ग्रामीणों को लगते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण समाजसेवी मिथिलेश यदुवंशी द्वारा घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर इलाज के लिए लाया गया.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट जमीन विवाद पर सांसद प्रदीप कुमार का पलटवार, बोले- आज तक नहीं मिला एनओसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल मरीज की मौत हो गयी. वहीं घटना को घायल के परिजनों ने अस्पताल के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ससमय मरीज का इलाज में हुई लापरवाही के कारण मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिपुल कुमार ने कहा कि अस्पताल में चिंताजनक स्थिति में मरीज को लाया गया था, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था.
इनपुट- कुमार सौरभ गिद्धौर (जमुई)