13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक और BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, खरमास में शादी करवाने के पीछे कुछ अलग है कहानी

जमुई में ग्रामीणों ने एक युवक का पकड़ौआ विवाह करा दिया. बताया जाता है कि जिस युवक की शादी हुई है वो बीपीएससी की परीक्षा पास कर के शिक्षक बना है और ग्रामीणों ने उसकी जबरन शादी करा दी है.

बिहार में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की जबरन शादी कराने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. वैशाली के बाद अब जमुई जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां गिद्धौर पंच मंदिर में बीते बुधवार की रात ग्रामीणों ने एक बीपीएससी टीचर का पकड़ौआ विवाह करा दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि जिस युवक की शादी हुई है वो बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास कर के शिक्षक बना है और ग्रामीणों ने उसकी जबरन शादी करा दी है.

दो साल पहले सपना से तय हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह से ही सटे केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दो वर्ष पूर्व तय हुई थी. दोनों एक दूसरे से बीते वर्ष 2015 से प्रेम भी करते थे, जिसके बाद दोनों के घर वालों ने इनकी शादी तय कर दी थी.

सहायक शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं शिक्षक

शादी तय होने के बाद मुकेश और पूर्णिमा दोनों एक दूसरे से घंटो बाते करने लगे थे. लेकिन किसी कारणवश दोनों का रिश्ता टूट गया था. इसी बीच मुकेश ने बीते वर्ष शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास कर ली व शिक्षक के पद पर चयनित हो गया व ट्रेनिंग उपरांत पिछले छह महीने से गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं.

शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा था मुकेश

पूर्णिमा ने बताया की शादी लगने के एक वर्ष तक मेरे और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक ठाक था, जब से मुकेश ने बीपीएससी का एग्जाम क्लेयर कर शिक्षक के पद पर चयनित हुआ, तब से इसका रवैया मेरे प्रति बदल गया था. वह पिछले पांच महीनों से न मेरा फोन उठा रहा था न ही मुझसे कोई जान पहचान रखना चाह रहा था, जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे. कई बार इस मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गयी एवं मुकेश व उसके परिजनों को समझाया गया, लेकिन मुकेश बात मानने को तैयार नहीं था. वह शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा था.

गिद्धौर पंचमंदिर में हुई शादी

पूर्मिणा ने बताया की बीते दिसंबर माह में भी मेरे द्वारा गिद्धौर थाने में मुकेश की शिकायत की गई थी, लेकिन मामले में कोई मदद न मिल पाने की वजह से मेरे घरवालों की मदद से बुधवार की रात्रि गिद्धौर बाजार के दो नंबर रोड में किराए के मकान पर रहे मुकेश का गिद्धौर पंचमंदिर में हिंदू रीति रिवाज से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शादी करवा दी गयी.

जबरन कराई गई शादी

वहीं युवक मुकेश का कहना है कि वह इस शादी को नहीं मानता है और जबरन उसकी शादी कराई गयी है. फिलहाल बीपीएससी शिक्षक की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बाबत गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, अगर मामले की लिखित शिकायत मिलती है तो इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी.

Also Read: पकड़ौआ विवाह: बंदूक की नोक पर बिहार में हुआ BPSC शिक्षक का विवाह, पढ़िए पूरी कहानी
Also Read: बिहार: KK Pathak देंगे पकड़ौआ शादी वाले BPSC शिक्षक को राहत? लगातार मिल रही धमकी के कारण नहीं जा रहे स्कूल..
Also Read: बेगूसराय में डॉक्टर का हो गया पकड़ौआ विवाह, घर से इलाज करने निकले थे जबरन करा दी शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें