जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव में एक दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर शनिवार की शाम दो भाइयों को गोली मार दी गयी, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक सुबोध कुमार (22 वर्ष) अमैन पारपटी के अवधेश महतो का पुत्र था. वहीं, उसके चचेरे भाई और सुरेश महतो के पुत्र संतोष कुमार के पेट और बांह में गोली लगने से हालत गंभीर है. उसे सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर किया है. घटना की जानकारी मिलते ही परसबिगहा थाने की पुलिस और एसडीपीओ राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि आरोपित धर्मवीर उर्फ बादल प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ है और कई बार जेल भी जा चुका है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम गांव के समीप खेत में कई युवा क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान सुबोध से धर्मपाल कुमार का विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर शनिवार को धर्मपाल का भाई धर्मवीर उर्फ बादल गांव के समीप शिव मंदिर के पास लड़कों के साथ घात लगाये बैठे था. अवधेश महतो ने बताया कि गोतिया में नरसिंह महतो के यहां बरात आने वाली थी. बरात के स्वागत में सहयोग करने के लिए पुत्र को घर से भेजा था. इसी दौरान शिव मंदिर के समीप धर्मवीर और धर्मपाल गाली-गलौज करने लगे. जब सुबोध ने विरोध किया, तो पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी. झगड़ा छुड़ाने के दौरान चचेरे भाई संतोष कुमार को भी दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा.
परिजनों का आरोप है कि दहशत कायम करने के लिए धर्मवीर ने कई राउंड फायरिंग की. गोली लगने की खबर पर आसपास के सैकड़ों लोग जुटे तो आरोपित फरार हो गये. ग्रामीणों ने गोली से जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: बिहार: गोपालगंज के स्कूल के मिड डे मील में मिला कीड़ा, बच्चों में मची अफरा तफरी