जहानाबाद : देशभर में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. देश में लगातार फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बीते दिनों पीएम मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया. हालांकि, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का सीधा असर शादी विवाह पर देखने को मिल रहा है.
दरअसल, शादी-ब्याह का लग्न शुरू है. ऐसे में शादी-विवाह करने के लिए लोगों में बेचैनी है पर कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉकडाउन की वजह से उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जहानाबाद जिले में कोरोना के चार मामले आ जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. ऐसी स्थिति में शादी-विवाह के लिए आये आवेदनों पर फिलहाल जिला प्रशासन विचार नहीं कर रहा है.
विदित हो कि शादी-विवाह का लग्न चालू है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर अभी कहीं भी शहनाई नहीं गूंज रही है. देश भर में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है. इसी बीच कोरोना पॉजिटिव के मामले सभी जगह बढ़ने लगे हैं. लोगों द्वारा तीन मई के बाद शादी-विवाह का लग्न तय भी कर लिया गया था. उसके लिए वाहनों से बुकिंग से लेकर कपड़ा व किराना सामानों की खरीदारी भी कर लिया था तथा प्रशासन के पास शादी करने के लिए आवेदन देकर गुहार भी लगायी है.
अनुमंडल कार्यालय में ऐसे दर्जनों आवेदन पड़े हुए हैं. हालांकि, वर एवं वधू पक्ष द्वारा शादी-विवाह में कम लोग शामिल करने का हवाला देते हुए आवेदन किया है पर उन आवेदनों पर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा विचार भी नहीं किया गया है. जिले में कोरोना के चार पॉजिटिव आ जाने के बाद प्रशासन किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाह रहा है. यही वजह है कि उन आवेदनों पर विचार नहीं हो रही है.
तीन मई तक कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. सरकार से भी किसी तरह का कोई दिशा-निर्देश शादी-विवाह के मामले में नहीं आया है. आने के बाद ही फैसला लिया जायेगा. अभी किसी भी व्यक्ति को शादी की परमिशन नहीं दी जायेगी. (निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद)