12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Latest News Update : ‘लॉकडाउन’ का उल्लंघन करने पर बिहार के मंत्री के निजी स्टाफ सहित 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना में शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा के निजी स्टाफ पिंटू यादव सहित 8 के खिलाफ नामजद तथा 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जहानाबाद : बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना में शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा के निजी स्टाफ पिंटू यादव सहित 8 के खिलाफ नामजद तथा 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज

मखदुमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने रविवार को बताया कि टहटा पुलिस चौकी प्रभारी बैरिस्टर पासवान के फर्द बयान पर मखदुमपुर थाने में पिंटू यादव और जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध आपदा अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मछली पार्टी आयोजित की थी, जिसमें कई ग्रामीणों हुए थे शामिल

पिंटू यादव ने लॉकडाउन के दौरान गत 15 अप्रैल को मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव में मछली पार्टी आयोजित की थी, जिसमें आरोपी अधिकारियों के अलावा कई ग्रामीणों ने भाग लिया था. एक निजी चैनल द्वारा उक्त दावत को लेकर खबर चलाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष ने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी जिनकी जांच रिपोर्ट के बाद रविवार को मखदुमपुर थाने में उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Also Read: Bihar Corona Update : भोजपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, नालंदा व बक्सर में रविवार को मिले 6 नये मरीज
पिंटू यादव ने गांव में बनवाया था नया घर

ऐसा कहा जाता है कि पिंटू यादव ने अपने पैतृक गांव में एक नया घर बनवाया था, जिसको लेकर आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में ही मनाया जाना था और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दबाव डाल जाने पर उन्होंने 15 अप्रैल को मछली पार्टी का आयोजन किया था.

Also Read: Coronavirus Bihar News Update : सर्वे करने पहुंचे कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, वापस लौटी टीम
मामले पर मंत्री बोले, जांच का विषय है जो चीजों को स्पष्ट करेगा

शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि उन्हें उक्त आयोजन के बारे में पता चला है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया या नहीं. यह जांच का विषय है जो चीजों को स्पष्ट करेगा. मखदुमपुर प्रखंड में राहत सामग्री वितरित करने के क्रम में जिले के कुछ अधिकारियों ने राहत सामग्री वितरित करने के लिए सुगांव का गांव का दौरा किया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनसे (अधिकारियों से) भोजन करने को कहा था.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : बिहार में आज सात मिले नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 93

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें