12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जहानाबाद के दुर्गा मंदिर में मांग भरवाकर ससुराल पहुंची लक्ष्मी की हत्या, प्रेम विवाह की सजा मिली मौत

बिहार के जहानाबाद में एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है. दशहरा की रात को अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाकर प्रेम विवाह करने वाली लक्ष्मी को ससुराल पहुंचते ही मार दिया गया. वहीं जहानाबाद में ही दसवीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली.

Bihar Crime News: जहानाबाद की दो घटनाओं ने सबको झकझोर कर रख दिया.घोसी क्षेत्र की एक घटना में एक लड़की को प्रेम विवाह की कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. उसका प्रेमी दशहरे में ही उसे लेकर मंदिर पहुंचा और दुर्गा मंदिर में उसकी मांग भरकर उससे शादी कर ली. विवाह करके लड़की को ससुराल जाना महंगा पड़ गया. शादी के अगले ही दिन उसके ससुराल से उसका शव बरामद किया गया. वहीं ससुराल वाले फरार दिखे. लड़के के घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में एक स्कूली छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाओं में मृतकों के घर पर मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विजयादशमी की रात को मंदिर जाकर किया विवाह

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के होरिलबगीचा गांव में प्रेम विवाह के बाद एक लड़की की हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुष्कर कुमार को गांव के ही 17 वर्षीय लड़की लक्ष्मी कुमारी के साथ प्रेम हो गया और दोनों ने एक- दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाकर विवाह करने का फैसला ले लिया. लड़की के परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को पुष्कर ने अपनी प्रेमिका को दशहरे के मेला घुमाने के लिए कोर्रा ले गया. लड़के के साथ उसकी भाभी भी थी. पुष्कर ने पास के दुर्गा मंदिर में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपने घर लेकर चला गया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि घर पहुंचते ही लड़के के घर वाले भड़क गए और वे लोग लड़की को घर से भगाने लगे. लड़की ने अपने घर जाने से इंकार किया तो लड़के के परिजनों ने उसे प्रताड़ना दी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.सुबह होने पर लड़की के परिजनों को जब जानकारी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

Also Read: बिहार के भागलपुर में CISF जवान को मारी गोली, आराेपित चौकीदार के पक्ष में उतरा थाना, हाथापाई का VIDEO वायरल
अगले सुबह ससुराल में मिला शव

लड़की के पिता ने बताया कि वह दशहरा पर्व के मौके पर वह मेला में जलेबी का दुकान चला रहे थे. जब उन्हें जानकारी मिली कि लक्ष्मी घर पर नही है तो वे खोजबीन करने लगे. सुबह होने पर उन्हें पता चला कि पड़ोस के युवक ने उससे दुर्गा मंदिर में जबरन शादी कर लिया और अपने घर लेकर चला गया, जहां उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन करने में जुटी है.

जहानाबाद में छात्रा ने की खुदकुशी

जहानाबाद जिले में ही एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में एक स्कूली छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गौरतलब है कि शकूराबाद बाजार में किराए के मकान में रह रही एक 18 वर्षीय छात्रा ने पंखे से झूल कर फांसी लगा लगी. मृत छात्रा ईशा कुमारी की मां किरण देवी ने बताया कि हम लोग जहानाबाद जिले के घोसी बाजार के रहने वाले हैं. हम लोग पिछले तीन-चार साल से शकूराबाद बाजार में किराए के मकान में रह रहे हैं. बीती रात हम अपने परिजन को लेकर शकूराबाद के पीएचसी में गए हुए थे और सुबह जब अपने घर आए तो देखे कि जिस कमरे में मेरी बच्ची सोई हुई थी, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे का दरवाजा काफी देर तक खुलवाने के बाद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो हम लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई .उसके बाद किसी तरह से खिड़की से झांक कर देखा तो हैरान कर देने वाला दृश्य सामने था.

पुलिस को बुलाकर शव को नीचे उतारा

मृतका की मां ने बताया कि मेरी बच्ची गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर पंखे से झूल रही थी. यह घटना देखने के बाद आसपास के लोगों को आवाज देकर किसी तरह से बुलाया. आसपास के लोग जुटे और उसके बाद लोगों के द्वारा स्थानीय शकूराबाद थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. शकूराबाद थाना की पुलिस ने आकर शव को पंखे से उतारा और उसके बाद पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें