पटना-रांची के बीच परिचालित होने वाला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद में नहीं होने से जिले के यात्री काफी नाराज हैं. बीते दिन वंदे भारत ट्रेन का दो ट्रायल हुआ था. ट्रायल के दौरान जहानाबाद में ट्रेन का स्टॉपेज किया गया था जिससे लोगों में काफी खुशी दिखी थी. लोगों को यह उम्मीद जगा था कि अब रांची का सफर काफी आसान होगा. लेकिन रेलवे द्वारा 27 जून से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कराया जाना है. ऐसे में परिचालन को लेकर नया शिड्यूल जारी किया गया है जिसमें जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है.
ट्रेन पटना से खुलने के बाद सीधे गया में रूकेगी. इसकी जानकारी होते ही जिलेवासियों के साथ ही यात्रियों में भी काफी नाराजगी दिख रहा है. ट्रेन यात्री तो आंदोलन करने का मन भी बनाने लगे हैं. जहानाबाद से होकर यह ट्रेन गुजरेगी लेकिन इसका ठहराव नहीं होने से जिलेवासी काफी नाराज हैं.
पटना से रांची के बीच परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव सुनिश्चित कराने को लेकर सांसद चंदेश्वर प्रसाद द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखा गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि बजट सत्र के दौरान आपसे मुलाकात किया था और अपने लोकसभा क्षेत्र जहानाबाद के लिए रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई मांग किया था जिसमें आपने मुझे आश्वस्त किया था कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद में अवश्य होगा. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू की है. उसके लिए टाइम शिड्यूल जारी किया गया है परंतु उसमें जहानाबाद में ठहराव नहीं है. इससे क्षेत्र के लोग काफी आहत हैं क्योंकि ठहराव के लिए लोग आश्वस्त थे.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ने 6 घंटे में पूरा किया सफर, उद्घाटन से पहले टूटा गेट का शीशा
सांसद ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव की अविलंब घोषणा करने की मांग किया है. वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रेल मंत्री की नीति को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जहानाबाद एवं अरवल दो जिलों का एक मात्र स्टेशन जहानाबाद है जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री रांची की सफर करते हैं. ऐसे में जहानाबाद में ट्रेन का ठहराव होना चाहिए.