24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन खत्म, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी छात्रों की भीड़

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का दूसरा दिन समाप्त होते ही घर जाने की जल्दबाजी में रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालात कुछ ऐसे थे की अभ्यर्थी ट्रेनों में लटकने को मजबूर थे. वहीं कई छात्रों की तो ट्रेन छूट भी गई. देखें ये रिपोर्ट...

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जिले में 16 केंद्रों पर 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित हुआ. परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से भी पहुंचे हुए थे. परीक्षा में शामिल होने आने के लिए अधिकांश परीक्षार्थियों ने ट्रेन का सहारा लिया था. वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन की प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों को वापस लौटने का सिलसिला आरंभ हो गया. जो शुक्रवार की देर शाम तक द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद तक चलता रहा. परीक्षार्थियों का हुजूम परीक्षा समाप्ति के बाद रेलवे स्टेशन तथा बस पड़ाव में देखा जा रहा था. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी ट्रेन व बस पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे. परीक्षार्थियों की भारी संख्या के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हर तरफ परीक्षार्थी ही नजर आ रहे थे. परीक्षार्थियों की भारी संख्या के कारण पटना-गया रेलखंड के अधिकांश ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से ही परीक्षार्थियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर दिखने लगा था जो देर शाम तक दिखा. पटना तथा गया की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी यात्रा करते तथा अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे. ट्रेन पकड़ने के लिए परीक्षार्थी प्लेटफार्म के अलावे रेलवे ट्रैक पर भी खड़े दिख रहे थे. जैसे ही कोई ट्रेन आ रही थी, परीक्षार्थी उस पर चढ़ने के लिए उतावले दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें