21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव का दूसरा चरण : लातेहार में 252 पदों के लिए 831 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को वोटिंग है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. लातेहार जिला के दो प्रखंड में 831 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा.

Jharkhand Panchayat Chunav: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में लातेहार के दो प्रखंडा में 252 पदों के लिए कुल 831 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला एक लाख 27 हजार 848 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण का चुनाव मनिका और बरवाडीह प्रखंड में होना है.

दोनों प्रखंड में 210 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

जानकारी के अनुसार, दोनों प्रखंडों में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद की कुल संख्या 366 है. जिसमें 173 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. सात सीट पर किसी ने नामांकन नहीं किया. नतीजतन 186 पद के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 519 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी प्रकार मुखिया के 30 पद के लिए कुल 173 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के कुल 37 पद में पांच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शेष 32 पदों के लिए 118 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि दोनों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य के चार पदों के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

सामान्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की स्थिति

दूसरे चरण में कुल 366 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें से 170 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 193 संवेदनशील एवं तीन मतदान केंद्र सामान्य हैं. बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में 191 मतदान केंद्र है. जिसमें 52 अतिसंवेदनशील एवं 139 संवेदनशील हैं. बरवाडीह प्रखंड में एक भी मतदान केंद्र सामान्य नहीं है. जबकि, मनिका प्रखंड में कुल 175 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 118 अतिसंवेदनशील, 54 संवेदनशील एवं तीन सामान्य मतदान केंद्र हैं.

Also Read: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर, 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अजमा रहे अपनी किस्मत

दूसरे चरण में लातेहार के दो प्रखंड में इन पदों के लिए होगा चुनाव :

प्रखंड : वार्ड सदस्य : मुखिया : पंसस : जिपस
बरवाडीह : 86 : 15 : 15 : 02
मनिका : 100 : 15 : 17 : 02

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या
प्रखंड : महिला : पुरुष : कुल
बरवाडीह : 31,624 : 33,594 : 65,218
मनिका : 30,406 : 32,224 : 62,630

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें