13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के बरहरवा, पतना और बोरियो प्रखंड के कई वार्ड में नहीं मिले प्रत्याशी, खाली रह जाएगी सीट

साहिबगंज के बरहरवा, पतना और बोरियो प्रखंड में पहले चरण में वोटिंग है. इन तीनों प्रखंड के कई वार्ड में वार्ड सदस्य के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. कारण है इन वार्ड को एसटी वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित किया गया, लेकिन इन वार्ड में एक भी एसटी मतदाता ही नहीं है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: साहिबगंज जिले के बरहरवा, पतना और बोरियो प्रखंड में पहले चरण के तहत आगामी 14 मई, 2022 को वोटिंग है. स्क्रूटनी से लेकर नाम वापसी का कार्य खत्म हो गया है. वहीं, प्रत्याशी को चुनाव चिह्न भी मिल गये हैं. अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. लेकिन, विडंबना देखिए, इन तीनों प्रखंडों के कई वार्ड में वार्ड सदस्य के लिए एक भी प्रत्याशी नहीं मिले हैं. ऐसी स्थिति में इन वार्डों में वार्ड सदस्य का पद खाली रह जाएगा.

बरहरवा और पतना प्रखंड के कई वार्ड में नहीं मिले प्रत्याशी

इस जिले के बरहरवा प्रखंड की 25 पंचायतों में कुल 312 वार्ड है. जिसमें बरहरवा प्रखंड में 24 ऐसे वार्ड हैं, जहां एक भी प्रत्याशी नहीं मिले. वहीं, पतना प्रखंड के शिवापहाड़ पंचायत का वार्ड नंबर-9 में भी कोई प्रत्याशी नहीं मिला है. इन दोनों प्रखंडों में वार्ड सदस्य के लिए प्रत्याशियों के नहीं मिलने से इस बार वार्ड सदस्य का पद खाली रह जाएगा. बरहरवा प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान 19 वार्ड प्रत्याशियों का नामांकन जाति के अभाव एवं अन्य कारणों से रद्द कर दिया गया है.

बाेरियो प्रखंड में भी 10 वार्ड में खाली रह जाएंगे पद

बोरियो प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत के मतदाता अपने वार्ड सदस्य के चुनाव से वंचित रह जाएंगे क्योंकि बरहरवा और पतना प्रखंड के बाद बोरियो प्रखंड के 10 वार्ड से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. इस कारण बोरियो प्रखंड के इन वार्डों में वार्ड सदस्य की सीट खाली रह जाएगी.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : साहिबगंज की 4 ऐसी पंचायतें, जहां ST वोटर्स नहीं, फिर भी मुखिया सीट है रिजर्व

बरहरवा प्रखंड के इन वार्ड में नहीं मिले एक भी प्रत्याशी

पंचायत : वार्ड संख्या : कुल मतदाता
सातगाछी : 02 : 367
कालू : 07 और 08 : 270 और 420
मिर्जापुर : 13 : 225
बरारी : 07 : 328
जामपुर : 01 : 231
रिसौड़ : 02 : 476
महाराजपुर : 08 : 472
बटाईल : 07 : 398
आहूतग्राम : 11 : 331
दरियापुर : 12 : 314
बिंदुपाड़ा : 01 : 384
विनोदपुर : 02 और 05 : 270 और 335
पलाशबोना : 14 : 348
श्रीकुंड : 08 : 349
बिशनपुर : 03 : 383
पथरिया : 06, 07 और 09 : 364, 260 और 227
मयूरकोला : 10 : 302
कोटालपोखर : 04 और 11 : 243 और 414
बड़ा सोनाकर : 09 : 259

(नोट- बरहरवा के कुल 24 वार्ड हैं एवं पतना के एक वार्ड हैं, जिसमें एक भी प्रत्याशी नहीं मिले)

बोरियो प्रखंड के इन वार्ड में नहीं मिले एक भी प्रत्याशी

पंचायत : वार्ड संख्या
मोतीपहाड़ी बड़ा : 12
तेलो : 08
बड़ा मदनशाही : 08
बड़ा तोफिर : 01
बड़ा तोफिर : 05
दुर्गाटोला : 01
बीरबल कांदर : 02
बोरियो बाजार : 08
बिचपुरा : 03
बिचपुरा : 14
बोरियो संथाली : 13
बोरियो संथाली : 14
जेटके कुम्हरजोरी : 02

एसटी वोटर नहीं, पर वार्ड एसटी के लिए आरक्षित : बीडीओ

इस संबंध में वार्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि अधिकांश वार्ड इसलिए खाली रह गया है क्योंकि वहां पर एक भी एसटी मतदाता नहीं है और वार्ड एसटी के लिए आरक्षित कर दिया गया है.

Also Read: गुमला के नक्सल प्रभावित गांवों में आज भी चलता है पंचायत का फरमान, एक दिन पहले तय होगा वोटिंग का फैसला


रिपोर्ट : विकास जायसवाल, बरहरवा, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें