26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : गिरिडीह के बिरनी प्रखंड की 227 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

गिरिडीह के धनवार, बिरनी और सरिया में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव है. इसके तहत बिरनी प्रखंड के 404 सीटों में से 227 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो गयी है. तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई को और काउंटिंग 31 मई को है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होना है. गिरिडीह के तीन प्रखंडों में इस चरण में चुनाव होना है. इसी प्रखंड में एक है बिरनी. बिरनी प्रखंड की 404 सीटों के लिए चुनाव होना है. इन कुल सीटों में से 227 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस प्रखंड में कुल वोटर्स की संख्या 1,21,666 है.

SC के 62 और ST के 4 सीट रिजर्व

तीसरे चरण की पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही नामांकन केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी है. बिरनी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य की कुल 404 सीटों में से 227 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए 62 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए चार सीटें रिजर्व है. इस प्रखंड में कुल वोटर्स 1,21,666 में से 63,675 पुरुष वोटर्स और 57,990 महिला वोटर्स हैं. वहीं, कुल 339 बूथों पर ये वोटर्स अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 68 बूथ सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 238 बूथ संवेदनशील और 33 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

जिप : सामान्य श्रेणी और एससी महिला के लिए एक-एक सीट आरक्षित

बिरनी प्रखंड में जिप सदस्य के लिए कुल तीन सीट हैं. जिसमें दो आरक्षित है. एक सीट सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए, जबकि दूसरी सीट एससी महिला के लिए आरक्षित की गयी है. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 अनुसूचित जाति महिला के लिए और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है.

Also Read: गांव की सरकार : गढ़वा में महिला आरक्षित सीट पर अधिक प्रत्याशी, पुरुष सीटों पर होगी कम मारामारी

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20, 21 और 22 की स्थिति

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से 11 को शामिल किया गया है. जिसमें पड़रिया, कपिलो, बंदराकला, दलांगी, माखमरगो, बिरनी, सिमराढाब, बरहमोरिया और अरारी ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है. वहीं, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से 22 तक को शामिल किया गया है. जिसमें तेतरिया, सलैयडीह, साखाबारा, मंझलाडीह, बाराडीह और कुसमई शामिल है. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 को अनारक्षित घोषित किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 से 34 तक को शामिल किया गया है.

वार्ड सदस्य : 339 में 193 महिलाओं के लिए रिजर्व

बिरनी में वार्ड सदस्य की कुल 339 सीटे हैं. इनमें से 193 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी हैं, जबकि 62 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. अनुसूचित जनजाति के लिए चार सीटें आरक्षित है. चोंगाखार में एक और खेदवारा में तीन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व की गयी है.

बिरनी में 50 फीसदी सीट मुखिया के लिए आरक्षित

बिरनी में मुखिया पद की 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है. मुखिया की कुल 28 सीटें हैं, जिनमें से 14 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं, चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गयी है, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए एक भी सीट रिजर्व नहीं है.

Also Read: तीसरे चरण के चुनाव में करीब 57 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, 15 हजार से अधिक सीटों पर होगा मुकाबला

पंचायत समिति सदस्य : 34 में से 18 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व

बिरनी में पंचायत समिति सदस्य के कुल 34 सीटें हैं. इनमें से 18 सीटें महिलाओं के लिए और पांच सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व की गयी है. इस प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य की एक भी सीट एसटी के खाते में नहीं गयी है. बिरनी के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1, 3 और 14 को अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व घोषित किया गया है, जबकि क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2, 4, 5, 6, 7, 12, 15, 16, 17 और 20 सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित है.

रिपोर्ट : राकेश सिन्हा, गिरिडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें