Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है. तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चौथे चरण का मतदान 27 मई को है. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंड में अंतिम चरण में मतदान होना है. इसको लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज है. विभिन्न पदों पर चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को लुभाने वाली कई वादे भी किये जा रह है. बता दें कि तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी.
मतदान को प्राथमिकता बता रहे प्रत्याशी
झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के तीसरे चरण की मतदान (Voting) पूरी हुई. अब चौथे चरण के चुनाव की तैयारी चल रही है. 27 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर मुखिया समेत अन्य पदों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है.
मुखिया प्रत्याशी विनीता कुमारी का जनसंपर्क अभियान
गुमला जिले के बसिया प्रखंड की पोकटा पंचायत में भी सियासी माहौल देखा जा रहा है. मुखिया प्रत्याशी विनीता कुमारी लोगों को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस दौरान मतदान को पहली प्राथमिकता बताते हुए लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही हड़िया, शराब और पैसे लेकर अपनी वोट नहीं गवाने की अपील कर रही है. साथ ही वोटर्स से उसी प्रत्याशी को चुनने पर जोर दे रही है, जो पंचायत के विकास की सोची. बता दें कि विनीता कुमारी कुम्हारी के संत चार्ल्स स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर थी और अब मुखिया प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है.
Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गुमला में जहां नक्सलियों का है राज, वहां ग्रामीणों ने दिखाया वोट का दम
युवा वोटर्स वोट करने को आतुर
इस संबंध में ग्रामीण अनुप्रिया कहती हैं कि पोकटा पंचायत में पूरी तरह से विकास नहीं हो सका है. प्रत्याशियों से आशा है कि इस बार सभी काम अच्छी प्रकार से हो. लोगों में वोटिंग को लेकर भी काफी उत्सुकता है. इस बार कई युवा वोटर्स भी हैं, जो वोट करते को आतुर हैं.
कई प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि पंचायत चुनाव में पोकटा पंचायत से कुल पांच मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार पूर्व मुखिया रश्मि टेटे भी चुनावी मैदान में है. इसके अलावा एम्पी टोप्पो, रोहित बिलूंग, विनीता कुमारी एवं बिरसमानी तिर्की मुखिया पद का चुनाव लड़ रही है और सभी अपने-अपने दावे जता रहे हैं.
इनपुट : हिमांशु कुमार देव, रांची.