25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : रांची के बुढ़मू प्रखंड की गुरुगांई पंचायत में महिला मुखिया प्रत्याशी आमने-सामने

रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं. साथ ही वोटर्स को लुभाने में व्यस्त हैं. इस प्रखंड की गुरुगांई पंचायत में महिला मुखिया प्रत्याशी जीत के अपने-अपने दावे कर रही है.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड में चौथे चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर मुखिया समेत अन्य पदों के प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के भरसक प्रयास कर रहे हैं. खासकर महिला प्रत्याशी वोट को अपने पक्ष में करने को लेकर काफी जोर लगा रही है. बुढ़मू प्रखंड की गुरुगांई पंचायत में मुखिया पद के लिए एमेन टोप्पो और जयंती देवी आमने- सामने हैं. दोनों अपने-अपने दावे के साथ वोटर्स को रिझाने में लगे हैं.

मुखिया प्रत्याशी एमेन टोप्पो और जयंती देवी के अपने-अपने दावे

गुरुगांई पंचायत की मुखिया प्रत्याशी एमेन टोप्पो वर्ष 2010 से लगातार गुरुगांई पंचायत की मुखिया है. वहीं, जयंती देवी आंगनबाड़ी सेविका पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रही है. एमेन टोप्पो के समर्थकों का कहना है कि पिछले 12 वर्षों से पंचायत के विकास में अहम योगदान देने वाली एमेन टोप्पो फिर से चुनाव में जीतकर मुखिया बनेंगी, वहीं जयंती देवी के समर्थकों का कहना है कि जयंती देवी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर रहते हुए नि: स्वार्थ भाव से पंचायत के ग्रामीणों के सहयोग में लगी रही है.

मुखिया प्रत्याशी एमेन टोप्पो को क्षेत्र की जनता पर है साथ देने का विश्वास

जयंती देवी के पास पंचायत के विकास के लिए मास्टर प्लान है और प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए मुखिया पद की चुनाव लड़ रही है। प्रभात खबर से विशेष बातचीत में मुखिया प्रत्याशी एमेन टोप्पो ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से पंचायत के विकास कार्यों में लगे रहने के कारण इस बार भी क्षेत्र की जनता का साथ मिलेगा, ताकि विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके.

Also Read: गांव की सरकार : रांची के बुढ़मू में चौथे चरण में पंचायत चुनाव,मुखिया प्रत्याशी गिना रहें अपनी प्राथमिकता

जयंती देवी ने गिनायी प्राथमिकता

वहीं, दूसरी मुखिया प्रत्याशी जयंती देवी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े होने का लाभ मिलेगा. कहती है कि अगर चुनाव में विजयी हुए, तो अत्यंत पिछड़ों को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास, वृद्ध एवं विधवाओं को पेंशन दिलायेंगे. कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएंगे. कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं का लाभ बेरोजगारों को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा कन्यादान, सुकन्या और मातृत्व लाभ जैसी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे. साथ ही जगह-जगह जलमीनार के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होगी और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाएंगे.

रिपोर्ट : कालीचरण, बुढ़मू, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें