Jharkhand Panchayat Chunav 2022: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर गिरिडीह जिला के धनवार, बिरनी और सरिया प्रखंड में चुनावी तैयारियां जोरों पर है. नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दिया गया है जो आगामी दो मई तक चलेगा. तीसरे चरण का मतदान 24 मई, 2022 को होना है जिसमें सरिया, धनवार और बिरनी प्रखंड के कुल 3 लाख 90 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सिर्फ सरिया में 90 हजार 573 मतदाता हैं जिसमें 47 हजार 342 मतदाता पुरुष और 43 हजार 231 मतदाता महिला हैं. सरिया में कुल 309 सीटों पर चुनाव कराने की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आरक्षण की जारी अधिसूचना के मुताबिक, इनमें से 176 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है जबकि एससी के लिए 37 और एसटी के लिए 10 सीट आरक्षित है.
जिप सदस्य के लिए तीन में से एक सीट महिला के लिए आरक्षित
इस पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए सरिया में तीन सीटें हैं. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 और 24 खुली श्रेणी के लिए है जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 महिला के लिए आरक्षित किया गया है. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से 27 तक के वोटर भाग ले सकेंगे. वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से 16 तक के वोटर भाग ले सकेंगे. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से आठ तक के वोटर अपने-अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे.
पंसस की 27 सीटों में से 15 महिला के लिए आरक्षित
सरिया प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य की कुल 27 सीटें हैं. इनमें से 15 सीटों को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है जबकि तीन सीट एससी और एक सीट एसटी के लिए आरक्षित है. सरिया क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1, 5, 7, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 21 और 27 सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है जबकि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 और 16 एससी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 एसटी महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है.
वार्ड सदस्य की 148 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व
सरिया में वार्ड सदस्य की कुल 258 सीटें हैं. इसमें 148 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व है जबकि 31 सीट एससी के लिए और 8 सीट एसटी के लिए आरक्षित है.
मुखिया की कौन-कौन सी सीटें किसके लिए है आरक्षित
ग्राम पंचायत : महिला/अन्य : एससी/एसटी
घुठियापेसरा : अनारक्षित : अन्य
अमनारी : अनारक्षित : अन्य
परसिया : एससी : महिला
नगरकेशवारी : अनारक्षित : महिला
केशवारी : अनारक्षित : महिला
बरवाडीह : अनारक्षित : महिला
सरिया खुर्द : अनारक्षित : अन्य
मंदरामो पश्चिमी : एससी : महिला
मंदरामो पूर्वी : अनारक्षित : महिला
पावापुर : अनारक्षित : महिला
नावाडीह : एससी : अन्य
सबलपुर : अनारक्षित : अन्य
बागोडीह : अनारक्षित : अन्य
मोकामो : अनारक्षित : महिला
पुरनीडीह : अनारक्षित : महिला
कोयरीडीह : एसटी : महिला
कुसमाडीह : अनारक्षित : अन्य
कैलाटांड़ : अनारक्षित : अन्य
चिचाकी : अनारक्षित : महिला
बंदखारो : अनारक्षित : अन्य
चिरूवां : अनारक्षित : महिला
किस पद के लिए कितनी सीटें किसके लिए हैं आरक्षित
पद : संख्या : महिला : एससी : एसटी
जिला परिषद : 03 : 01 : 00 : 00
पंसस : 27 : 15 : 03 : 01
मुखिया : 21 : 12 : 03 : 01
वार्ड : 258 : 148 : 31 : 08
कुल : 309 : 176 : 37 : 10
रिपोर्ट : राकेश सिन्हा, गिरिडीह.