24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : मुखिया बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे गुरुजी, पंचायत के विकास का कर रहे दावा

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पूर्व प्रधानाध्यापक व मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार देव ने कहा कि उनकी पंचायत में कुल 11 गांव हैं. कई वर्षों से वे सरकारी विद्यालय में पढ़ाते आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ. पंचायतों के विकास को लेकर वे मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की फिजा बदली-बदली सी है. गिरिडीह जिले के सिरसिया प्रखंड की सेनादोनी पंचायत में सियासी माहौल है. यहां प्रधानाध्यापक रह चुके शिवकुमार देव समेत 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. एक तरफ जहां मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा तेज है, वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और वे पंचायत के विकास के दावे कर रहे हैं. इस पंचायत में 8 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए किस्मत आजमायी है.

विकास करने वाले को वोट

झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सेनादोनी पंचायत में जगह-जगह पर होर्डिंग्स, बैनर्स एवं पोस्टर्स लगाए गए हैं. प्रत्याशियों की हर संभव कोशिश मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने पर है. इस दौरान प्रत्याशियों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. इधर, वोटर्स की प्रत्याशियों पर पैनी नजर है. वे उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि जो पंचायत का विकास करेगा, वोट उसे ही मिलेगा.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : मुखिया के लिए 38 व वार्ड सदस्य के लिए 250 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सेनादोनी पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए सत्येन्द्र कुमार देव, पूर्व प्रधानाध्यापक शिवकुमार देव, अनु देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, पंकज कुमार वर्मा, प्रियंका कुमारी वर्मा एवं विनय कुमार पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: झारखंड में टाटा स्टील के कोक प्लांट में जोरदार धमाका, 2 ठेकाकर्मी घायल,1 कर्मचारी बेहोश, टीएमएच में भर्ती

गांवों के विकास के लिए लड़ रहे चुनाव

पूर्व प्रधानाध्यापक व मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार देव ने कहा कि उनकी पंचायत में कुल 11 गांव हैं. कई वर्षों से वे सरकारी विद्यालय में पढ़ाते आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ. पंचायतों के विकास को लेकर वे मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी कोशिश होगी कि सरकारी योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि जैसे लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.

Also Read: झारखंड IAS पूजा सिंघल ED Raids: सीए सुमन कुमार ईडी की हिरासत में, पल्स हॉस्पिटल में कागजात जांच रही टीम

इनपुट : हिमांशु कुमार देव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें