15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए आज से थम जाएगा प्रचार, 19 मई को होगी वोटिंग

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज से थम जाएगा, 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में 19 मई को इसके लिए वोटिंग होनी है. 38,82,628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

रांची: दूसरे चरण के लिए 19 मई को वोट डाला जायेगा. इस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. कुल 12,648 पदों के लिए किये जा रहे चुनाव प्रचार का भोंपू मंगलवार से थम जायेगा. हालांकि, प्रत्याशियों को डोर टू डोर प्रचार की अनुमति होगी. जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 10,614, मुखिया के 872, पंचायत समिति सदस्य के 1,059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पद शामिल हैं.

चुनाव में कुल 38,82,628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए 6,866 भवनों में कुल 10,614 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जबकि, 4,451 संवेदनशील और 2,463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है.

आठ जिलों में 59.14% पुनर्मतदान

रांची. पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद राज्य के आठ जिलों के 26 बूथों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान कराया गया. सबसे ज्यादा 79.12 प्रतिशत वोटिंग चतरा में हुई. वहीं, बोकारो में सबसे कम 31.43 प्रतिशत पुनर्मतदान हुआ. गढ़वा में 61 प्रतिशत, हजारीबाग में 62.50 प्रतिशत, गोड्डा में 71.29 प्रतिशत, सिमडेगा में 44.89 प्रतिशत, पश्चिम सिंहभूम में 61.66 प्रतिशत व सरायकेला में 61.23 प्रतिशत वोटिंग हुई. मालूम हो कि संबंधित जिलों के बूथों पर मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान किया गया. जबकि, पश्चिम सिंहभूम के चार बूथों में से तीन पर जीरो पोलिंग या शून्य मतदान की वजह से पुनर्मतदान कराया गया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें