22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव: छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान, इस जिले में सबसे अधिक

झारखंड पंचायत चुनाव में कल दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हुई, कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. इसमें सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम (75.50 प्रतिशत) और सबसे कम वोट गुमला (63.10 प्रतिशत) में पड़े.

रांची: झारखंड के 16 जिले के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों में हुए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 68.15 प्रतिशत वोट पड़े. दूसरे चरण का वोट प्रतिशत पहले चरण के वोट के बराबर रहा. सबसे अधिक वोट पूर्वी सिंहभूम जिले (75.50 प्रतिशत) और सबसे कम वोट गुमला जिले (63.10 प्रतिशत) में पड़े.

दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 5,123, मुखिया के 866, पंचायत समिति सदस्य के 938 व जिला परिषद सदस्य के102 पदों के लिए वोट डाले गये. इन पदों के लिए कुल 21,872 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12,533, मुखिया पद के लिए 5141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3,583 व जिला परिषद सदस्य के लिए 615 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 22 मई को मतगणना होगी.

तीसरे चरण का मतदान 24 मई को :

अब तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होगा. इसकी मतों की गणना 31 मई को होगी. वहीं चौथे चरण यानी अंतिम चरण का चुनाव 27 मई को होना है. जबकि मतगणना 31 मई को होगी.

राज्य के 16 जिले के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों में संपन्न हुआ मतदान

कहां-कितना वोटिंग

जिला वोट%

जामताड़ा 74.89

धनबाद 68.51

बोकारो 68.09

गुमला 63.10

खूंटी 63.23

रांची 64.71

सिमडेगा 64.91

प सिंहभूम 57.83

पू सिंहभूम 75.50

पलामू 69.67

लातेहार 66.20

चतरा 69.63

कोडरमा 66.36

गिरिडीह 71.46

गोड्डा 73.33

पाकुड़ 73.00

कुल 68.15

मुख्यमंत्री की चचेरी बहन बनी जिप सदस्य :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा कुमारी उर्फ रेखा सोरेन 11326 वोट प्राप्त कर गोला पूर्व क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेहा देवी को 4488 वोटों से हराया.

विधायक अकेला के पुत्र बने जिप सदस्य :

चौपारण की जिला परिषद सीट नंबर दो से विधायक उमाशंकर अकेला के बेटे रविशंकर यादव जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए. रविशंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजदेव यादव को 1460 मतों से पराजित किया.

कहां-क्या हुआ

छतरपुर : ग्रामीणों ने छतरपुर पूर्व के जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार अमित जायसवाल और गुलाम बदरुद्दीन के समर्थकों से दो देसी कट्टा जब्त किया.

गिरिडीह : बेंगाबाद की बदवारा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी विभा देवी व समर्थकों ने बैलेट पेपर फाड़ दिया. मुखिया प्रत्याशी समेत एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया.

देवरी : गांवा के बिशनी टिकर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई और फिर बैलेट पेपर में स्याही डाल दिया गया, जिस कारण एक घंटे तक मतदान प्रकिया बाधित रही.

गुवा : पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु मुख्य बाजार में बीती रात नोवामुंडी भाग-1 की जिला परिषद प्रत्याशी मनीषा कुमारी व देवकी कुमारी के समर्थक आपस में भिड़ गये.

रनिया : बूथ बदलने से नाराज तोरपा प्रखंड की फटका पंचायत के 918 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया. यहां के बूथ को 10 किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेरांग में पुनर्स्थापित कर दिया गया था.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें