23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: सुबह 7 से 3 बजे तक होगा मतदान, नामांकन के लिए आ सकेंगे केवल 3 लोग, जानें जरूरी दिशा निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये. जिसके अनुसार सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारियों के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से मतगणना की समाप्ति एवं राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजे जाने तक निर्वाची पदाधिकारी के कर्तव्य को लेकर मार्गदर्शन किया गया और इससे जुड़े सवालों का समाधान किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की राह में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों के निराकरण में निर्वाची पदाधिकारी की सूझबूझ, निष्पक्षता और सजगता के साथ-साथ इस बात पर निर्भर करता है कि निर्वाचन विधि और प्रक्रिया की कितनी गहन और विस्तृत जानकारी है.

कहा कि मतपत्र से मतदान होना है, ऐसे में मतदान की प्रक्रिया के लिए उचित प्रशिक्षण जरूरी है. मतपत्रों को कैसे मोड़ना समेत अन्य कार्यों की जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र पर ही मतदान किया जायेगा. साथ ही बताया गया कि सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा.

कार्यशाला में डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एडीएम(विधि-व्यवस्था) नंद किशोर लाल, डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीसीएलआर रवींद्र गगराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

  • प्रथम चरण में घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांदा प्रखंड में मतदान 14 मई को व मतगणना 17 मई को होगी

  • द्वितीय चरण में चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ में मतदान 19 मई को तथा मतगणना 22 मई को होगी

  • तृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा, पोटका प्रखंड में मतदान 24 मई व मतगणना 31 मई को होगी

  • चतुर्थ चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में मतदान 27 मई एवं मतगणना 31 मई को होगी

मुख्य बातें

  1. किसी एक उम्मीदवार का प्रस्तावक दूसरे का नहीं बन सकता

  2. अभ्यर्थियों के शपथ- स्वघोषणा पत्र के सभी कॉलम भरे होने चाहिये

  3. नाम निर्देशन करने तथा नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी के लिए एवं अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के लिए दिन के 11 बजे से 3 बजे तक का समय आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है

  4. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें