19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

रांची : कोरोना योद्धाओं को आज हिन्दुस्तान ने नमन किया. सरहद के शूरवीरों ने कोरोना के कर्मवीरों पर आसमान से पुष्प वर्षा कर उन्हें सलामी दी. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स और कांके के गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से फूल की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स ने भी हाथ हिलाकर उनके प्रति आभार प्रकट किया.

रांची : कोरोना योद्धाओं को आज हिन्दुस्तान ने नमन किया. सरहद के शूरवीरों ने कोरोना के कर्मवीरों पर आसमान से पुष्प वर्षा कर उन्हें सलामी दी. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स और कांके के गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से फूल की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स ने भी हाथ हिलाकर उनके प्रति आभार प्रकट किया.

Also Read: CORONA WARRIORS KO SALAM: कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, भावुक हुए डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ, देखें वीडियो
आसमान से फूल की बारिश

वैश्विक आपदा की इस घड़ी में आज का दिन कोरोना योद्धाओं के लिए बेहद खास रहा. वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से इन पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान रिम्स के कोरोना वार्ड की छत पर डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. कांके रोड स्थित गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों पर भी फूल बरसाए गए. इस दौरान कोरोना योद्धा भावुक हो गए और हाथ हिलाकर वायु सेना के प्रति आभार जताया.

Also Read: गढ़वा में पत्नी संग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत, बच्चा घायल, पत्नी की हालत नाजुक
कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

इंडियन एयर फोर्स के 2 एमआई हेलीकॉप्टर से कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया गया. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के लिए रविवार सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. आपको बता दें कि फूलों की पंखुड़ियों की बौछार डॉक्टरों, नर्स, टेक्नीशियन एवं सफाई कर्मियों पर की गयी, जिन्होंने कोरोना की जंग जीतने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी है.

Also Read: Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 115, रेड जोन रांची में सर्वाधिक 83 मामले, हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में 60 संक्रमित मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें