9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी सदियों पुरानी परंपरा, भक्तों को बाबा भोलेनाथ के होंगे वर्चुअल दर्शन, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

विश्व विख्यात श्रावणी मेला की सदियों पुरानी परंपरा टूट गई है. इस बार बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों को वर्चुअल दर्शन देंगे... तो वहीं, बीजेपी की नई टीम गठित हुई, लेकिन तमाम अटकलों से इतर इस टीम में झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास को जगह नहीं मिली है. तो वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए की कि वो गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही है.. इधर झारखंड में कोरोना ब्लास्ट हो गया है. बीते 24 घंटों में सूबे में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले सामने आये हैं. पीड़ितों का आंकड़ा 2700 के करीब पहुंच गया है. तो इधर लॉकडाउन के कारण प्रदेश के वकीलों को हाल बुरा हो गया है. बीते 100 दिनों से सिविल कोर्ट बंद होने के कारण करीब चार हजार वकील आर्थिक संकट से दो चार हो रहे हैं... तो आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा...

विश्व विख्यात श्रावणी मेला की सदियों पुरानी परंपरा टूट गई है. इस बार बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों को वर्चुअल दर्शन देंगे… तो वहीं, बीजेपी की नई टीम गठित हुई, लेकिन तमाम अटकलों से इतर इस टीम में झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास को जगह नहीं मिली है. तो वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए की कि वो गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही है.. इधर झारखंड में कोरोना ब्लास्ट हो गया है. बीते 24 घंटों में सूबे में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले सामने आये हैं. पीड़ितों का आंकड़ा 2700 के करीब पहुंच गया है. तो इधर लॉकडाउन के कारण प्रदेश के वकीलों को हाल बुरा हो गया है. बीते 100 दिनों से सिविल कोर्ट बंद होने के कारण करीब चार हजार वकील आर्थिक संकट से दो चार हो रहे हैं… तो आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा…

देवघर के श्रावणी मेला की सदियों पुरानी परंपरा टूटी

झारखंड के देवघर जिला में हर साल आयोजित होने वाले विश्व विख्यात श्रावणी मेला के आयोजन पर झारखंड हाइकोर्ट का फैसला आ गया है. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने सरकार से कहा है कि वह भक्तों के लिए बाबा भोलेनाथ के वर्चुअल दर्शन (ऑनलाइन दर्शन) की व्यवस्था करें.

Also Read: Shravani Mela 2020 : देवघर के श्रावणी मेला की सदियों पुरानी परंपरा टूटी, झारखंड हाइकोर्ट ने हेमंत सोरेन सरकार को दिया यह निर्देश
भाजपा की नयी टीम में रघुवर दास को जगह नहीं

दीपक प्रकाश के नेतृत्व में झारखंड भाजपा की नयी टीम का गठन हो गया है. नीलकंठ सिंह मुंडा, अन्नपूर्णा देवी समेत 8 उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. धर्मपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री बनाये गये हैं.

Also Read: भाजपा की नयी टीम में रघुवर दास को जगह नहीं, नीलकंठ-अन्नपूर्णा समेत 8 उपाध्यक्ष, कुणाल षाड़ंगी बने प्रवक्ता
गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही है केंद्र सरकार : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अपनी नीतियों से गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है.

Also Read: गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही है केंद्र सरकार : हेमंत सोरेन
झारखंड में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले

झारखंड में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2700 के करीब पहुंच गयी है. शुक्रवार को राज्य में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 13 लोग ठीक भी हुए हैं.

Also Read: झारखंड में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले, 2700 के करीब पहुंची संख्या
100 दिनों से सिविल कोर्ट बंद होने के कारण आर्थिक संकट में चार हजार वकील

झारखंड में 22 मार्च से लाॅकडॉउन शुरू हुआ था़ उसी दिन से सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया था़ सिविल कोर्ट 100 दिनों से बंद है़, इससे चार हजार वकीलों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति है.

Also Read: लॉकडाउन का इफेक्ट : 100 दिनों से सिविल कोर्ट बंद होने के कारण आर्थिक संकट में चार हजार वकील

Post By : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें