21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा को दी मंजूरी

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मंजूरी दे दी है.

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मंजूरी दे दी है. इस परीक्षा के आयोजन से लेकर रिजल्ट जारी करने व अनुशंसा भेजने में जेपीएससी को चार साल लग गये. कुल 326 पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी ने एक जून 2020 को कार्मिक विभाग के पास अपनी अनुशंसा भेज दी थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में 73 महिलाएं हैं.

शुरू से ही विवादित रही : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए तीन बार रिजल्ट जारी करना पड़ा था. पहली बार 23 फरवरी 2017 को रिजल्ट जारी हुआ था, जिसमें 5138 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसके बाद आरक्षण को लेकर विवाद उठ गया. आंदोलन शुरू हुए.

मुख्य परीक्षा में 990 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये. कुल पद 326 के तीन गुना के आधार पर 978 उम्मीदवार होते हैं, लेकिन 12 उम्मीदवार को एक समान अंक आने के कारण सफल उम्मीदवारों की संख्या 990 पहुंच गयी. मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी 2019 तक ली गयी थी.

सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 फरवरी 2020 से लिया गया. रिजल्ट में 326 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. अब फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद एक बार फिर विवाद क्वालिफाइंग मार्क्स को लेकर शुरू हुआ. साथ ही आरोप लगा कि अधिक अंक लानेवाले अभ्यर्थी को साथ धोखा हुआ. मामला फिर हाइकोर्ट चला गया. जहां अब भी सुनवाई चल रही है. कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट भी गये हैं. जहां छात्रों के पत्र को जनहित याचिका में बदल दिया गया है.

  • विवाद के कारण 326 पदों पर नियुक्ति अनुशंसा भेजने में जेपीएससी को लगे चार साल

  • अब भी मामला हाइकोर्ट में, छात्र सुप्रीम कोर्ट भी गये, सफल अभ्यर्थियों में 73 महिलाएं भी

इन पदों पर हुई है नियुक्ति : सीएम के अनुमोदन के बाद 326 पदों में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 143, झारखंड वित्त सेवा के 104, झारखंड शिक्षा सेवा के 36, झारखंड योजना सेवा के 18, झारखंड सहकारिता सेवा के नौ, झारखंड सूचना सेवा के सात, झारखंड पुलिस सेवा के छह अौर झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन अधिकारी मिल गये.

छठी जेपीएससी : कब-कब क्या हुआ

  • 326 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन : वर्ष 2016 में

  • पीटी परीक्षा का आयोजन : 18 दिसंबर 2016

  • पीटी रिजल्ट का प्रकाशन : 23 फरवरी 2017 (5138 अभ्यर्थी सफल)

  • पीटी का संशोधित रिजल्ट प्रकाशन : 11 अगस्त 2017 (6103 अभ्यर्थी सफल)

  • पीटी के दूसरे संशोधित रिजल्ट का प्रकाशन: 6 अगस्त 2018 (34634 अभ्यर्थी सफल)

  • मुख्य परीक्षा : 28 जनवरी 2019 से

  • रिजल्ट : 15 फरवरी 2020 (990 सफल)

  • साक्षात्कार : 24 फरवरी 2020 से छह मार्च

  • रिजल्ट : 21 अप्रैल 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें