25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना ब्लास्ट : रांची में एक महीने में कोरोना संक्रमण की दर 3.79 से बढ़कर 20.31 प्रतिशत हो गयी

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग भी इससे चिंतित है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. यानी 100 लोगों की जांच करने पर इतने लोग संक्रमित मिलते थे

सुनील चौधरी, रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग भी इससे चिंतित है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. यानी 100 लोगों की जांच करने पर इतने लोग संक्रमित मिलते थे. जबकि, दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गयी. यानी कोरोना के केस 7.12 प्रतिशत की दर से बढ़ गये. दूसरी ओर राज्य के 24 जिलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी रांची जिले में हुई है. यहां पांच से 11 जुलाई के बीच 3.79 प्रतिशत मरीज मिल रहे थे, जबकि दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 20.31 प्रतिशत हो गयी.

रांची में 16.52 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं. रांची में नौ अगस्त तक कुल संक्रमित 3634 मिल चुके थे. रांची में एक्टिव केस नौ अगस्त को 2060 थे. उधर, पॉजिटिव केस मिलने के मामले में गोड्डा जिला दूसरे स्थान पर अा गया है. गोड्डा में जहां जुलाई के प्रथम सप्ताह में पॉजिटिविटी दर 1.30 प्रतिशत थी, वह दो से नौ अगस्त के बीच बढ़कर 18.40 प्रतिशत हो गयी.

तीसरे स्थान पर रामगढ़ जिला है, जहां इस समय पॉजिटिविटी दर 16.97 प्रतिशत है. इधर राजधानी रांची के बरियातू थाना में एक माह के अंदर थाना प्रभारी सहित 24 लोग कोराेना पॉजिटिव पाये गये है़ं राजधानी के ही डेलीमार्केट थाना प्रभारी तथा अनगड़ा थाना के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है़ं

राज्य में कोरोना की रफ्तार देख चिंतित है स्वास्थ्य विभाग, सचिव ने सभी उपायुक्तों को लिखा पत्र

क्या था और क्या है साप्ताहिक संक्रमण दर (% में)

जिला 5-11 2-9

जुलाई अगस्त

रांची 3.79 20.31

गोड्डा 1.30 18.40

रामगढ़ 14.33 16.97

धनबाद 8.67 16.57

जमशेदपुर 6.45 15.34

प सिंहभूम 4.20 14.39

गिरिडीह 2.16 13.59

सरायकेला 5.03 10.36

देवघर 1.40 10.23

हजारीबाग 5.02 9.70

गढ़वा 3.21 9.33

पलामू 2.21 9.01

जिला 5-11 2-9

जुलाई अगस्त

खूंटी 0.89 8.54

जामताड़ा 0.43 7.72

कोडरमा 9.54 7.44

बोकारो 2.23 6.75

चतरा 8.30 6.73

साहिबगंज 3.58 6.66

सिमडेगा 1.70 5.11

लातेहार 2.09 4.72

गुमला 1.74 4.70

पाकुड़ 4.74 4.14

लोहरदगा 4.57 3.74

दुमका 2.72 3.54

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले स्पेशल ड्राइव चलाने का िदया निर्देश : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने उपायुक्तों को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा है : हम लगातार यह देख रहे हैं कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड में ग्रोथ रेट बहुत ज्यादा है. जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट काफी कम समय में बढ़ा है. इसलिए जरूरी हो गया है कि सभी जगहों पर स्पेशल ड्राइव चलाया जाये और जितना जल्द हो सके संक्रमितों की पहचान की जा सके. सचिव ने 12, 13 व 14 अगस्त को स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है. इस दौरान 34689 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.

सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों की कोरोना जांच कराने के निर्देश : राज्य में सड़क पर सब्जी बेचनेवाले, ठेला-खोमचावाले व फुटपाथ दुकानदारों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है.

केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में सभी जिलों से कहा गया है कि सब्जी विक्रेता, ठेला-खोमचा व फुटपाथ दुकानदार कोरोना के सेफ्टी नॉर्म्स का पालन कम करते हैं. ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा हो सकता है. यदि कोई संक्रमित हुआ, तो उससे बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं. सचिव के निर्देश के बाद जिलों में जांच की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रांची में लालपुर, डोरंडा, डेली मार्केट, खादगढ़ा, धुर्वा व अन्य हाट बाजारों में सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लेने की तैयारी चल रही है.

Post by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें