12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus : एक दिन में मिले रिकॉर्ड 802 संक्रमित, रांची में सबसे ज्यादा 231, एक की मौत

coronavirus tracker, jharkhand news: झारखंड में फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इससे पहले 26 जुलाई को 587 संक्रमित मिले थे.

रांची : झारखंड में फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इससे पहले 26 जुलाई को 587 संक्रमित मिले थे. नये संक्रमितों में सबसे अधिक 231 मामले राजधानी रांची के हैं. मंगलवार को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा 94 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 9679 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 3984 स्वस्थ हो चुके हैं.

इस समय कुल 5601 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को रांची से 231, पलामू से 121, गिरिडीह से 82, पू सिंहभूम से 79, हजारीबाग से 65, सिमडेगा से 47, कोडरमा से 42, देवघर से 31, प सिंहभूम से 20, पाकुड़ से 17, चतरा से 12, गढ़वा से 12, गुमला से नौ, सरायकेला से सात, लोहरदगा से छह, खूंटी से पांच, जामताड़ा से चार, बोकारो से तीन, रामगढ़ से तीन, धनबाद से तीन, गोड्डा से दो, दुमका से एक संक्रमित मिले हैं.

एक मौत की पुष्टि, दो की नहीं : मंगलवार को हजारीबाग से एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. हालांकि, जमशेदपुर और देवघर से भी एक मौत की सूचना है, लेकिन विभाग की ओर से देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें