15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना का कहर : 24 घंटों में पांच और मौत, 178 संक्रमित 27 पुलिसकर्मी व चार डॉक्टर भी शामिल

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को संक्रमण से जमशेदपुर में तीन महिलाओं व एक वृद्ध और गढ़वा में एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. संक्रमण से मरनेवालों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया.

रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को संक्रमण से जमशेदपुर में तीन महिलाओं व एक वृद्ध और गढ़वा में एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. संक्रमण से मरनेवालों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया. हालांकि, संक्रमण से मौतों का सरकारी आंकड़ा 53 ही बताया जा रहा है. इधर, सोमवार को ही 160 नये संक्रमित मिले.

सबसे ज्यादा रांची से 71, गढ़वा से 35, धनबाद से 27, गिरिडीह व पाकुड़ से नौ-नौ, गुमला से पांच, बोकारो, रामगढ़ व हजारीबाग से चार-चार, पूर्वी सिंहभूम व पलामू से तीन-तीन और लोहरदगा, देवघर, कोडरमा व साहिबगंज से एक-एक संक्रमित मिले हैं. रांची में मिले संक्रमितों में रिम्स के चार डॉक्टर भी शामिल हैं.

पुलिस मुख्यालय भी कोरोना की चपेट में : कोरोना वायरस ने अब पुलिस मुख्यालय को भी चपेट में ले लिया है. पुलिस मुख्यालय में 105 सैंपल लिये गये थे. इनमें 22 पॉजिटिव पाये गये. वहीं, पांच अन्य जगहों से पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं.

इनमें आइजी रैंक के अफसर के रीडर, गोपनीय स्टाफ के अलावा चाय पिलाने वाला स्टाफ, अर्दली और एएसआइ रैंक के कर्मी, अंगरक्षक व आरक्षी आदि शामिल है. बताया जा रहा है कि आइजी रैंक के दो अफसर होम कोरेंटिन हो गये हैं. मंगलवार को पूरे पुलिस मुख्यालय को बंद कर सेनिटाइजेशन किया जा सकता है.

डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित : रिम्स व सदर अस्पताल के डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, सहिया, नर्स संक्रमित हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार, रिम्स के 22 जूनियर डॉक्टर, तीन लैब टेक्नीशियन व दो नर्स संक्रमित हो चुकी है.

रांची के कोने-कोने से मिले संक्रमित : रांची जिले में सोमवार को कुल 394 टेस्ट किये गये, जिसमें 71 पॉजिटिव मिले हैं. रांची जिला प्रशासन की सूचना के अनुसार पीपी कंपाउंड, आइएसएम चौक, सैनिक कॉलोनी, हटिया रेलवे स्टेशन, लालपुर, रातू रोड, कांके रोड, नामकुम, चुटिया, हिंदपीढ़ी, मोरहाबादी,चर्च रोड, कोकर, नगड़ा टोली, पंडरा, महावीर नगर, दयाल नगर पिस्का मोड़, डंगरा टोली, कांटा टोली, हेसाग, लाइन टैंक रोड, मधुकम से भी पॉजिटिव मिले हैं. उधर, लोहरदगा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के बाद वहां की एएनएम भी संक्रमित मिली है.

कोरोना ने पहले ली मां की जान, उसके बाद एक-एक कर पांच बेटे भी चल बसे

धनबाद : कतरास के व्यवसायी परिवार पर कोरोना कहर बन कर आया है. सबसे पहले कोरोना के संक्रमण से बुजुर्ग मां (88 वर्ष) की मौत हुई. इसके बाद एक-एक कर उसके पांच बेटे भी काल की गाल में समा गये. मां व चार बेटों की मौत कोरोना से हुई, जबकि एक बेटे की मौत कैंसर की वजह से जमशेदपुर स्थित टीएमएच में हुई. झारखंड में एक परिवार में कोरोना पीड़ितों की मौत की यह सर्वाधिक संख्या है.

दिल्ली में रह रहा महिला का छठा बेटा सकुशल है. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला 29 जून को दिल्ली से अपने नाती के शादी समारोह में शामिल होने के लिए कतरास आयी थीं. शादी के बाद वह बीमार पड़ गयीं. चास के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां चार जुलाई को उनकी मौत हो गयी. शव का सैंपल लेकर जांच करायी गयी. सात जुलाई को बताया गया कि वह कोरोना से संक्रमित थीं.

इसके बाद परिवार में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. पहले 65 वर्षीय बेटे की मौत 10 जुलाई को पीएमसीएच में हुई. दूसरे 69 वर्षीय बेटे की मौत 11 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में हुई. तीसरे 72 वर्षीय बेटे की मौत रांची स्थित रिम्स में हुई. चौथे 60 वर्षीय बेटे की मौत 16 जुलाई को जमशेदपुर स्थित टीएमएच में हुई. वह लंग कैंसर से पीड़ित थे. पांचवें 62 वर्षीय बेटे के की मौत 19 जुलाई को रांची के रिम्स में हो गयी.

  • गढ़वा में आंगनबाड़ी सेविका मौत के बाद कोरोना संक्रमित निकली

  • लातेहार : कपड़ा व्यवसायियों ने खुद ही बंद की अपनी दुकानें

  • 29 पुलिसवालों को संक्रमित करनेवाले चोर की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

  • जमशेदपुर में एसएसपी ऑफिस और गोलमुरी थाना बंद

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें