14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना इंपैक्ट : नहीं थम रही संक्रमितों की संख्या, हर दिन 100 के पार पहुंच रहे आंकड़े

Coronavirus impact : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coroanvirus infection) के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 7 जुलाई, 2020 से अब तक कोरोना के आंकड़े देखें, तो हर दिन 100 से अधिक रहा है. सिर्फ 12 जुलाई को 94 नये मामले आये थे, लेकिन उसके बाद से इसकी रफ्तार तेज हो गयी. मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को तो राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 422 नये मामले आये हैं. एक नजर डालते हैं पिछले 7 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के आंकड़ों पर.

Coronavirus impact : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coroanvirus infection) के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 7 जुलाई, 2020 से अब तक कोरोना के आंकड़े देखें, तो हर दिन 100 से अधिक रहा है. सिर्फ 12 जुलाई को 94 नये मामले आये थे, लेकिन उसके बाद से इसकी रफ्तार तेज हो गयी. मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को तो राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 422 नये मामले आये हैं. एक नजर डालते हैं पिछले 7 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के आंकड़ों पर.

झारखंड में कोरोना की पहली दस्तक 31 मार्च, 2020 को रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में दी. उसके बाद से अब तक सिलसिला जारी है. पहले हर दिन आंकड़ों की संख्या 100 से नीचे रहा करती थी, लेकिन 7 जुलाई, 2020 के बाद से तो आंकड़ों की रफ्तार तेज हो गयी है. सिर्फ 12 जुलाई को एक दिन में कोरोना के 94 नये मामले सामने आये थे.

Also Read: झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य, लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना, कैबिनेट ने 39 प्रस्तावों को दी मंजूरी

7 जुलाई, 2020 को राज्य में 179 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं, 36 लोग ठीक हुए थ. 8 जुलाई को 136 कोरोना संक्रमित मिल. 9 जुलाई को 170 नये मरीज मिले, इसमें 40 स्वस्थ भी हुए. 10 जुलाई को 156 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं मात्र 14 लोग ठीक हो पाये. 11 जुलाई, 2020 को 162 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें 39 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गये. 12 जुलाई को राज्य में एक दिन में 94 कोरोना संक्रमित मिले, इसमें 45 लोग स्वस्थ भी हुए.

13 जुलाई से तो राज्य में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गयी है. 13 जुलाई को एक दिन में 204 नये मामले मिल. इसमें मात्र 43 लोग ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. 14 जुलाई को 268 नये कोरोना मरीज मिले. इसमें 77 लोग ठीक हुए. 15 जुलाई को राज्य में एक दिन में 330 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें मात्र 57 लोग ही ठीक हुए.

16 जुलाई, 2020 को राज्य में एक दिन में 229 नये मरीज मिले. इस दौरान मात्र 28 लोग ही ठीक हो पाये. 17 जुलाई को 305 नये कोरोना संक्रमित मिले. इस दौरान 64 लोग स्वस्थ हुए. 18 जुलाई को एक दिन में 289 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहीं 79 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस गये.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : धनबाद में अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन और चेंबर का फैसला

19 जुलाई, 2020 को 200 का आंकड़ा राज्य में एक दिन में पहुंच गया. इस दौरान 62 लोग की ठीक हो पाये. 20 जुलाई को एक दिन में 222 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 117 लोग ठीक भी हुए. 21 जुलाई को राज्य में काेरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. इस एक दिन में राज्य में 422 कोरोना पॉजिटिव मिले, जो अब तक रिकॉर्ड आंकड़ा रहा है. इस दौरान 107 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

राज्य में लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से साफ है कि हम सभी को अब और सतर्क रहना होगा. वहीं, अब हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लॉकडाउन के नियमों का कोई उल्लंघन करता है, तो उसे 2 साल तक जेल हो सकती है. साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें