रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 27 दिनों में कोरोना (Coronavirus) का ये इक्कीसवां केस है. इसके तहत अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) मरीजों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गयी है. राज्य के पांच प्रमंडलों में से चार प्रमंडलों में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) पहुंच चुकी है. सिर्फ कोल्हान प्रमंडल (Kolhan division) अब तक इसकी जद में नहीं आया है. ये राज्य का इकलौता प्रमंडल है, जो ग्रीन जोन (Green zone) में है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
Also Read: LIVE: सीएम संग बैठक में बोले पीएम- लॉकडाउन का मिला फायदा, सामूहिक प्रयास का दिखा असर
वैश्विक कोरोना वारयस का कहर झारखंड में बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 27 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तक कुल 83 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के 24 जिलों में से 11 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. पांच प्रमंडलों में से चार प्रमंडलों तक ये महामारी फैल चुकी है. कोल्हान राज्य का इकलौता प्रमंडल है, जो ग्रीन जोन में है. यहां अब तक एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
Also Read: Coronavirus in Bihar, Live Updates : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हुई, अब तक 56 मरीज हुए ठीक
झारखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े चिंतित करते हैं, लेकिन ये सुखद है कि राज्य का कोल्हान प्रमंडल अब तक इसकी जद में नहीं आया है. इसके तीन जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में एक भी मरीज अब तक कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. तमाम दुश्वारियों के बावजूद ये सुकून देने वाली खबर है कि कोल्हान को अब तक कोरोना की नजर नहीं लगी है.
Also Read: बिना लक्षणवाले मरीज पौष्टिक भोजन से हो जा रहे ठीक, जानें रिम्स के निदेशक ने और क्या कहा
राज्य में 26 अप्रैल को सर्वाधिक 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें रांची से 13, गढ़वा से 2 और जामताड़ा से 1 कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही रांची जिले में कुल 55 कोरोना मामले सामने आ गए, जबकि राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गयी.
Also Read: Covid-19: 27,892 हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, 872 की हुई मौत, जानें आपके राज्य में हैं कितने मरीज
पिछले 27 दिनों में झारखंड के 11 जिलों में कोरोना वायरस के इक्कीसवें मामले के तहत कुल 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से शुरू होकर 22 अप्रैल तक में ही संथाल परगना और पलामू प्रमंडल समेत कुल चार प्रमंडलों तक इसने दस्तक दे दी. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.
तारीख जिला मरीजों की संख्या मामले मौत
31 मार्च रांची 1 पहला
2 अप्रैल हजारीबाग 1 दूसरा
5 अप्रैल बोकारो 1 तीसरा
6 अप्रैल रांची 1 चौथा
8 अप्रैल रांची/बोकारो 9 पांचवां 1(बोकारो, गोमिया)
9 अप्रैल बोकारो 1 छठा
11 अप्रैल रांची/ह./कोडरमा 3 सातवां
12 अप्रैल बोकारो 2 आठवां 1(रांची, हिंदपीढ़ी)
13 अप्रैल रांची/बोकारो/गिरिडीह 5 नौवां
14 अप्रैल रांची/सिमडेगा 3 दसवां
15 अप्रैल रांची 1 ग्यारहवां
16 अप्रैल धनबाद 1 बारहवां
17 अप्रैल रांची 3 तेरहवां
18 अप्रैल रांची/धनबाद 2 चौदहवां
19 अप्रैल रांची/सिमडेगा 7 पंद्रहवां
20 अप्रैल रां./बो./ह./देवघर 4 सोलहवां
21 अप्रैल रांची 1(रांची, हिंदपीढ़ी)
22 अप्रैल रांची/गढ़वा 4 सत्रहवां
23 अप्रैल रांची 7 अठारहवां
24 अप्रैल रांची/देवघर 3 उन्नीसवां
25 अप्रैल रांची/पलामू 8 बीसवां
26 अप्रैल रांची/गढ़वा/जामताड़ा 16 इक्कीसवां
Also Read: अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप अनइंस्टाल करें, 700 से ज्यादा लोगों ने दायर की ऑनलाइन याचिका
26 अप्रैल तक राज्य में 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. इनमें रांची से छह, बोकारो से 4, हजारीबाग से दो और सिमडेगा से एक मरीज है. मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार इस सप्ताह 18% रही है. इस तरह कुल एक्टिव केस 67 हैं.
Also Read: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, 450 आतंकियों को भारत में तबाही मचाने की स्पेशल ट्रेनिंग दी