लाइव अपडेट
झारखंड में जोन के हिसाब से लॉकडाउन में मिल सकती है छूट, जल्द ही होगा फैसला
रांची : झारखंड में लॉकडाउन के दौराना छूट देने पर फैसला नहीं लिया जा सका. सोमवार को लॉकडाउन की समीक्षा के लिए गठित स्टेट लेबल एक्सक्यूटिव कमेटी की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में दी गयी छूट को राज्य में लागू करने पर बैठक की गयी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त सचिव, गृह सचिव, खाद्य आपूर्ति सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, परिवहन सचिव और शिक्षा सचिव शामिल हुए. सूत्र बताते हैं कि बैठक में कुछ पाबंदियों के साथ केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गयी छूट राज्य में भी लागू करने पर सहमति बनी है. कमेटी ने अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री को सौंप दी है. मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. आगामी एक-दो दिनों में राज्य सरकार द्वारा छूट की घोषणा की जा सकती है.
गिरिडीह से कोरोना का एक नया मामला आया सामने
झारखंड (Jharkhand) में सोमवार 11 मई को कोरोनावायरस (Coronavirus) के दो नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 162 हो गयी है. आज जो दो मामले सामने आये हैं, उसमें हिंदपीढ़ी की एक 25 साल की लड़की है. जबिक दूसरा पॉजिटिव मामला गिरिडीह से आया है. रविवार को झारखंड में कोरोना के चार केस सामने आये थे. हजारीबाग जिले से एक और गिरिडीह जिले से तीन नये केस आये हैं. राज्य के कुल 13 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
अल्प समय में ही प्रधानमंत्री के सामने श्रमिकों की समस्या रखी : हेमंत सोरेन
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में अल्प समय के दौरान मैंने श्रमिकों की मदद हेतु और कदम, मनरेगा मजदूरी एवं श्रम दिवस में बढ़ोत्तरी, जीएसटी भुगतान, कर प्रणाली में संशोधन कर राज्य की धन संग्रह शक्ति बढ़ाने में मदद, रोजगार एवं लोगों के जीवन बचाने को सर्वोपरी रखने का आग्रह किया है.
हिंदपीढ़ी से कोरोना का एक और पॉजिटिव केस, 25 साल की लड़की हुई संक्रमित, झारखंड में संख्या 161 हुई
झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को कोरोना (Coronavirus) के एक नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गयी है. आज जो एक मामला सामने आया है, उसमें हिंदपीढ़ी की 25 साल की लड़की संक्रमित हुई है. रविवार को झारखंड में कोरोना के चार केस सामने आये थे. हजारीबाग जिले से एक और गिरिडीह जिले से तीन नये केस आये हैं. राज्य के कुल 13 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. आज कुल 578 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 577 निगेटिव आये और एक पॉजिटिव.
18 जिलों के 1141 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची बोकारो
मैंगलुरु सेंट्रल से मजदूरों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टेशन पहुंच गयी है. इस ट्रेन में राज्य के कुल 18 जिले के 1141 प्रवासी श्रमिक सवार थे. इसमें गिरिडीह के 833, हजारीबाग के 29, देवघर के 16, धनबाद के 10, गोड्डा का एक, दुमका का एक, गढ़वा के 46, जामताड़ा का एक, कोडरमा के 8, लातेहार के 11, पाकुड़ के 10, पलामू के 67, रामगढ़ का एक, साहेबगंज 84, सरायकेला खरसावां के दो, खूंटी के तीन, पूर्वी सिंहभूम के चार और रांची के 14 मजदूर शामिल हैं.
रांची में कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा
राजधानी रांची के चुटिया में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अपर चुटिया के नागरिकों ने इन कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. मौके पर अनिल सिंह, आभा श्रीवास्तव, सलोनी श्रीवास्तव, रैना कुमारी, मोनू सिंह, सुधा देवी एवं अन्य ने कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए.
बोकारो पहुंचे प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश
तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचे प्रवासियों को स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेज दिया गया. तेलंगाना से आये इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया. गिरिडीह के 765, गोड्डा के 3, पलामू के 8, हजारीबाग के 3, लातेहार के 14, साहिबगंज के 2, देवघर के 138 , कोडरमा के 2, पाकुड़ के 5, दुमका के 2, धनबाद के 26, गढ़वा के 7, बोकारो के 53, जामताड़ा के 20 एवं रामगढ़ के 10 श्रमिक, मरीज, छात्र, तीर्थयात्री एवं प्रवासी शामिल हैं.
धनबाद जेल में ढुल्लू महतो का लिया गया सैंपल
धनबाद के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का जेल में आज सैंपल लिया गया. वह 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे. धनबाद में आज उन्होंने न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री संगीता की अदालत में सरेंडर किया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.
1058 प्रवासी भेजे गये घर
झारखंड के बोकारो जिले से 45 बसों एवं 5 छोटे वाहनों के जरिये 15 जिलों के 1058 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया. ये लोग केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर तेलंगाना के नागलपल्ली से रविवार को यहां पहुंचे. बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर उपायुक्त ने सभी श्रमिकों का स्वागत किया. सभी लोगों की स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद सभी लोगों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग वाहन के इंतजाम किये गये थे.
रांची में 38 मरीजों का चल रहा इलाज
झारखंड में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें, तो रेड जोन रांची जिले में कुल 93 संक्रमित मरीज पाये जा चुके हैं. इनमें फिलहाल 38 कोरोना पॉजिटिव का इलाज रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है, जबकि खुशी की बात ये है कि अब तक सर्वाधिक 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सिर्फ झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो चुकी मलेशियाई युवती को छोड़कर. वह फिलहाल खेलगांव के क्वारंटाइन सेंटर में है.
गिरिडीह से तीन मरीज पॉजिटिव
गिरिडीह जिले से तीन नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पीएमसीएच धनबाद से तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पीएमसीएच धनबाद में रविवार को 383 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें से 3 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. गिरिडीह पहुंचे प्रवासी मजदूरों में से करीब 400 सैंपल लिये गये थे.
कोरोना संक्रमितों व स्वस्थ मरीज दोनों में रांची अव्वल
झारखंड में कोरोना संक्रमितों व स्वस्थ हो रहे मरीजों में रांची अव्वल है. रांची में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित मरीज हैं, तो स्वस्थ मरीजों की संख्या सर्वाधिक 53 भी यहीं है. इसके बाद बोकारो में नौ, हजारीबाग व पलामू में तीन-तीन और धनबाद, सिमडेगा, देवघर व गढ़वा में दो-दो संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. गिरिडीह व कोडरमा में स्वस्थ होनेवालों की संख्या एक-एक है.
रांची में सर्वाधिक 38 कोरोना के एक्टिव केस
रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 है. दूसरे नंबर पर गढ़वा में 21 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके बाद पलामू में पांच लोग कोरोना की चपेट में आये हैं. गिरिडीह में तीन, धनबाद, कोडरमा, देवघर, दुमका व जामताड़ा में दो-दो कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. गोड्डा और हजारीबाग में सबसे कम एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है.
मुंबई से लौटा था हजारीबाग का कोरोना संक्रमित
हजारीबाग से एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वह मुंबई से छह मई को अपने रिश्तेदारों के साथ बरकट्ठा प्रखंड की बेलकप्पी पंचायत स्थित अपने गांव लौटा था. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य में 629 नमूनों की जांच की गयी थी. इसमें एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.
झारखंड में हुए 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज
झारखंड में कल रविवार को चार नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 हो गयी. हजारीबाग से एक मरीज, जबकि गिरिडीह से तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस तरह रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 160 पहुंच गयी है.