13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : कृषि मंत्री बादल कोरोना संक्रमित, झारखंड में 872 नये पॉजिटिव

कृषि मंत्री बादल समेत राज्यभर में शनिवार को 872 नये पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 814 स्वस्थ भी हुए. राज्य में अबतक कुल 29103 पॉजिटिव मिल चुके हैं. 19186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस 9607 हैं.

रांची : कृषि मंत्री बादल समेत राज्यभर में शनिवार को 872 नये पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 814 स्वस्थ भी हुए. राज्य में अबतक कुल 29103 पॉजिटिव मिल चुके हैं. 19186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस 9607 हैं. दूसरी ओर झारखंड में कोरोना से 13 मरीजों की मौत भी हो गयी. इनमें पूर्वी सिंहभूम से सात, हजारीबाग व रांची से दो-दो, कोडरमा व बोकारो से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. झारखंड में अबतक 310 मरीजों की मौत हो गयी है.

शनिवार को रांची से 188, पूर्वी सिंहभूम से 150, प सिंहभूम से 81, बोकारो से 73,पलामू से 54, रामगढ़ से 33, सरायकेला से 32, धनबाद से 30, जामताड़ा से 26, लातेहार, हजारीबाग से 23-23, गढ़वा से 22, गिरिडीह से 21,दुमका से 17, कोडरमा से 15, देवघर से 12,गोड्डा, गुमला, सिमडेगा व खूंटी से 11-11, पाकुड़ से 10, लोहरदगा से आठ, साहिबगंज से पांच व चतरा से पांच पॉजिटिव मिले हैं.

11434 सैंपल की जांच : शनिवार को राज्यभर में 13251 सैंपल लिये गये. 11434 की जांच हुई है. अबतक 558809 सैंपल लिये गये और 553356 की जांच हो चुकी है. 5453 सैंपल बैकलॉग है.

मरीजों का ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत : झारखंड में इस समय मरीजों का ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत हो गया है. जबकि 19.45 दिन डबलिंग रेट हो गया है. रिकवरी रेट 65.92 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत है.

814 मरीज हुए स्वस्थ : शनिवार को 814 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 369, धनबाद से 63, पलामू व रामगढ़ से 43-43, सरायकेला से 40, प सिंहभूम से 35, हजारीबाग से 32, बोकारो से 25,देवघर से 25, पूर्वी सिंहभूम से 20,गुमला से 28,जामताड़ा से चार, खूंटी से 20,कोडरमा से चार,लोहरदगा से 15, साहिबगंज से चार, चतरा से सात,सिमडेगा से नौ मरीज स्वस्थ हो गये हैं.

  • 13 लोगों की मौत

  • शनिवार को पूरे राज्य में 814 स्वस्थ भी हुए

  • रिकवरी रेट 65.92 प्रतिशत है

शिबू सोरेन व रूपी सोरेन होम आइसोलेशन में : कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को इसकी पुष्टि ट्वीट कर की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि बाबा व उनकी मां कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

देश व झारखंडवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही वे स्वस्थ हो कर हम सभी के बीच होंगे. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों ने शनिवार को शिबू सोरेन व उनकी पत्नी की जांच की. अभी उनकी स्थिति ठीक है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें