रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाए जा रही है. 31 मार्च को राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से शुरू हुई ये महामारी महज 28 दिनों में 11 जिलों को अपनी जद में ले चुकी है. अब तक 103 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. रांची जिले में सर्वाधिक 75 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. राज्य में 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हो चुकी है. कोरोना संकट के बीच सुकून देने वाली खबर ये है कि राज्य के 13 जिले अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना की नजर नहीं लगी है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
Also Read: राम बने Arun Govil के ट्वीट पर मचा हंगामा, तो एक्टर बोले- अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं
झारखंड में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है. तमाम प्रयास के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही जा रही है. 31 मार्च को राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से शुरू हुई ये महामारी महज 28 दिनों में राज्य के 24 जिलों में से 11 जिलों को अपनी जद में ले चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. इनमें रांची जिले में सर्वाधिक 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार 27 अप्रैल को अब तक का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 20 सामने आया है, जिसमें सभी संक्रमित रांची जिले से हैं. रविवार 26 अप्रैल को 15 कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इनमें 13 रांची और 2 गढ़वा के संक्रमित मरीज थे. इन तमाम चिंताओं के बीच सुखद खबर ये है कि अभी भी राज्य के 13 जिले ऐसे हैं, जिन्हें अब तक कोरोना की नजर नहीं लगी है.
Also Read: सोनिया गांधी टिप्पणी मामला : अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े 12 घंटे पूछताछ
रांची, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, पलामू, हजारीबाग, देवघर, गढ़वा, जामताड़ा, सिमडेगा एवं कोडरमा में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है. धनबाद के उपायुक्त के अनुसार जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो स्वस्थ होने के बाद 27 अप्रैल को अपने घर लौट चुके हैं.
Also Read: 28 April: झारखंड में Corona के 103 मामले, रांची पूरी तरह सील, एंबुलेंस को भी लेनी होगी इजाजत, जानें अखबार की अन्य सुर्खियां
झारखंड के 24 जिलों में 13 जिले अभी भी ऐसे हैं, जहां 27 अप्रैल तक कोरोना महामारी नहीं पहुंच सकी है. ये जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, चतरा, गुमला, रामगढ़, पाकुड़, लातेहार, खूंटी एवं लोहरदगा हैं.
Also Read: कोरोना के चक्रव्यूह में लालू प्रसाद यादव! उनके डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीज का इलाज, लिया जाएगा सैंपल
जिला पॉजिटिव मौत स्वस्थ
रांची 75 02 10
बोकारो 10 01 04
हजारीबाग 03 00 02
धनबाद 02 00 02
गिरिडीह 02 00 00
सिमडेगा 02 00 01
देवघर 02 00 00
गढ़वा 03 00 00
पलामू 03 00 00
जामताड़ा 01 00 00
कुल 103 03 19