मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कलाकारों ने लकड़ी के स्क्रैप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चित्र (Portrait) बनाया है. इन कलाकारों ने पांच हजार किलोग्राम लकड़ी के स्क्रैप से राष्ट्रपति का पोर्ट्रेट तैयार किया है. बेहद खूबसूरत और तैयार विशाल पोट्रेट को जल्द राष्ट्रपति को सौंपने की इच्छा इन कलाकारों ने जतायी है. बता दें कि द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी है.
50 युवाओं की टीम ने पांच दिन में तैयार किया पोर्ट्रेट
इंदौर के कलाकार राहुल भार्गव और उनके 50 युवाओं की टीम ने शहर के गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज के प्रागंण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पोर्ट्रेट को बनाया है. इस संबंध में कलाकार राहुल भार्गव का कहना है इस वुडन पोर्ट्रेट को तैयार करने में करीब पांच दिन लगे हैं. इस पोर्ट्रेट को देखने काफी लोग पहुंच रहे हैं और कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं.
शी कुंज संस्था के सहयोग से कलाकारों ने विशाल पेर्ट्रोट बनाया
बताया गया कि कलाकार राहुल भार्गव और उनके 50 युवाओं की टीम ने शी कुंज संस्था के सहयोग से इस विशाल पोर्ट्रेट को बनाया है. इस पोर्ट्रेट में पांच हजार किलोग्राम लकड़ी के स्क्रैप का उपयोग हुआ है. बताया गया कि इस पोर्ट्रेट को बनाने में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों को इंदौर आमंत्रित किया गया था.
Also Read: Holding Tax पर कड़ाई के मूड में RMC, बकायेदारों को नोटिस भेजकर 15 दिन में वसूलेगा पूरा टैक्स
कैसे आया आइडिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पोर्ट्रेट बनाने वाले कलाकारों की मानें, तो द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खबरों को देख कुछ करने को सोचा. इस दौरान लकड़ी के स्क्रैप से पोर्ट्रेट बनाने की सहमति बनी. टीम के सदस्यों ने इस पर प्लानिंग शुरू किया और पांच दिनों की कड़ी मेहनत के बाद एक सुंदर पोर्ट्रेट बनकर तैयार हुआ. अब इन कलाकारों ने इस पोर्ट्रेट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपने की इच्छा जतायी है. वहीं, इन कलाकारों ने कहा कि इसे बेहतरीन पोर्ट्रेट के बनने के बाद इसे देखने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं.
Posted By: Samir Ranjan.