Earth Hour 2023 : झारखंड पीपल्स फोरम ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगामी वैश्विक कार्यक्रम ‘अर्थ आवर’ को झारखंड राज्य में मनाने के लिए सरकारी पहल को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. राज्यस्तरीय संस्था ‘झारखंड पीपल्स फोरम’ ने पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य के निवासियों से इस साल के ‘अर्थ आवर’ कार्यक्रम में जोर-शोर से भागीदार बनने का आह्वान किया है. संस्था का गठन राज्य में सतत विकास (Sustainable Development) को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
अनावश्यक लाइट और विद्युत उपकरणों को बंद रखने का अनुरोध
झारखंड पीपल्स फोरम के संयोजक बसंत हेतमसरिया ने मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य सरकार से निवेदन किया है कि इस वर्ष आगामी 25 मार्च को अर्थ आवर गतिविधि को झारखंड में उत्साहपूर्वक मनाने के लिए यथासंभव प्रयास झारखंड सरकार के स्तर पर किया जाए. साथ ही कहा गया कि अगर सभी सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तर, संस्थान, केंद्र और नागरिकगण इस वैश्विक गतिविधि में शामिल होकर सिर्फ एक घंटे के लिए अनावश्यक लाइट और विद्युत उपकरणों को बंद रखेंगे तो विश्व समुदाय झारखंड राज्य की भागीदारी को देखकर निश्चय ही गौरवान्वित महसूस करेगा.
सभी देश आगामी 25 मार्च को मना रहे ‘अर्थ आवर’
विश्व के सभी देश आगामी 25 मार्च को ‘अर्थ आवर’ मना रहे हैं. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फंड फ़ॉर नेचर (WWF) द्वारा 2007 में शुरू की गई एक सालाना गतिविधि, दुनिया के लगभग सभी देशों में प्रतिवर्ष मार्च महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित की जाती है. स्थानीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक आगामी 25 मार्च को यह कार्यक्रम भारत में मनाया जाएगा, जिसमें लोग अपने घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों सहित हर उस जगह जहां सम्भव है वहां अपनी पृथ्वी के लिए लाइट बंद रख कर अर्थ आवर गतिविधि में शामिल होंगे.
Also Read: महिलाओं का डर भगाने के लिए साइकिल से देश भ्रमण पर निकली आशा पहुंची रांची
जरुरतमंद प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य
यह संस्था संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2015 में अपनाए गए सतत विकास के 17 लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए राज्य सरकार से इस हेतु ज्यादा सक्रिय प्रयास करने की वकालत करने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है. हर sसाल इस क्षेत्र के अलावा कला, साहित्य, संस्कृति एवं खेल-कूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने/उपलब्धि हासिल करने वाले एक-एक व्यक्ति/संस्था को सम्मानित करने एवं जरुरतमंद प्रतिभाओं को यथासम्भव सहयोग प्रदान करना भी संस्था का प्रमुख उद्देश्य है.