11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक दिन में कोरोना से आठ की मौत, 517 नये संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. गुरुवार को जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है.

रांची : झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. गुरुवार को जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 517 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 26938 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 17320 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9332 एक्टिव केस हैं.

गुरुवार को रांची से 114, धनबाद से 84, पू सिंहभूम से 61, पलामू से 44, रामगढ़ से 30, प सिंहभूम से 26, बोकारो से 22, खूंटी से 19, गुमला, लातेहार व सिमडेगा से 12-12, गढ़वा, हजारीबाग, सरायकेला व देवघर से 11-11, कोडरमा से नौ, दुमका व लोहरदगा से सात-सात, जामताड़ा से पांच, चतरा से तीन और गिरिडीह, साहिबगंज व गोड्डा से दो-दो संक्रमित मिले हैं.

लालू की सुरक्षा में तैनात नौ सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित: रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात नौ सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. लालू प्रसाद इस समय रिम्स के केली बंगला में इलाजरत हैं. बंगला के बाहर के सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिले हैं. हालांकि, पूर्व में श्री प्रसाद की जांच हुई थी, तो वह निगेटिव पाये गये थे.

वहीं, चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. दोनों होम कोरेंटिन में हैं. रांची के साइबर थाना के भी दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस कारण थाना को सील कर दिया गया है. दो दिनों तक सैनिटाइजेशन का काम चलेगा.

754 संक्रमित स्वस्थ हुए : राज्य में गुरुवार को 754 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 89, लातेहार से 80, पलामू से 76, देवघर से 75, गढ़वा से 74, बोकारो से 55, पूर्वी सिंहभूम से 50, हजारीबाग से 43, खूंटी से 33, धनबाद से 28, गुमला से 27, प सिंहभूम से 27, कोडरमा से 22, रामगढ़ से 15, सिमडेगा से 14, गिरिडीह से 13, जामताड़ा से 12, सरायकेला से 10, दुमका से सात और गोड्डा से चार संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं.

6626 सैंपलों की हुई जांच : गुुरुवार को 5524 सैंपल लिये गये. वहीं 6626 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक कुल 530286 सैंपल लिये जा चुके हैं. वहीं, 523638 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय 6648 सैंपल बैकलॉग में हैं.

मरीजों का ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत : झारखंड में संक्रमितों का ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट 64.29 प्रतिशत हैं. मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत है जबकि डबलिंग रेट 19.62 दिन है.

चतरा एसपी व उनकी पत्नी संक्रमित, साइबर थाना के दो कर्मी भी चपेट में

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय भी संक्रमित

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें