9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalu Yadav Bail: आज जमानत पर जेल से रिहा होंगे लालू यादव, 42 महीने काट चुके हैं सजा

Lalu Yadav Bail: लालू यादव पशुपालन घोटाला मामले में वर्ष 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके है़ं उन्हें चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 में सात साल, जबकि आरसी- 20,47, 68 ए/ 96 में पांच-पांच साल तथा आरसी- 38 ए/ 96 मामले में साढ़े तीन साल की सजा हुई है़.

  • आज जमानत पर जेल से होंगे रिहा लालू प्रसाद

  • हाइकोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट भेजा गया

  • लालू प्रसाद यादव कुल 42 माह काट चुके हैं सजा

Fodder Scam: आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) आज यानी गुरुवार को बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हो जायेंगे़ बीते बुधवार को हाइकोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट को भेजा गया है़ इस संबंध में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार को बेल बांड भर दिया जायेगा और दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जायेगा़

42 महीनों की काट चुके हैं सजा

उन्होंने बताया कि लालू यादव 42 माह तक सजा काट चुके है़ं लालू यादव फिलहाल एम्स में इलाजरत हैं. एक सवाल के जवाब में प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को एम्स से छोड़ा जायेगा कि नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है़

चारा घोटाला मामले में सुनाई गई थी सजा

उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद पशुपालन घोटाला मामले में वर्ष 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके है़ं उन्हें पशुपालन घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 में सात साल, जबकि आरसी- 20,47, 68 ए/ 96 में पांच-पांच साल तथा आरसी- 38 ए/ 96 मामले में साढ़े तीन साल की सजा हुई है़

पांच मामलों में पूरी कर चुके हैं सजा

पांच मामलों में अधिकतम पांच साल की सजा पूरी हो चुकी है़ जेल मैनुअल के अनुसार, सश्रम कारावास के अभियुक्तों के लिए नौ महीने की सजा को एक-एक साल की सजा मानी जाती है़ लालू प्रसाद को गत शुक्रवार को हाइकोर्ट से जमानत मिली थी़

Also Read: Jharkhand: बढ़ी राजनीतिक हलचल, पीएम मोदी और अमित शाह से मिले राज्यपाल रमेश बैस, घिर रही है हेमंत सरकार!

स्वागत की जबरदस्त तैयारी

इधर, बिहार में लालू यादव के स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है. लालू यादव की जमानत और बिहार पहुंचने की खबर से आरजेडी कार्यकर्ताओं उत्साहित हैं. वहीं, लालू को जमानत मिलने के बाद से ही बिहार की राजनीति गरमा गई है.

Also Read: Jharkhand News: खदान लीज मामले में सरकार ने आयोग को भेजे बसंत सोरेन के माइनिंग लीज दस्तावेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें