CM Hemant Soren In Nemra : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड के नेमरा में बाहा पूजा में शामिल हुए. इस दौरान वे अपने पारंपरिक परिधान में नजर आये. साथ ही उन्होंने अपने परिजनों के साथ सरना स्थल पहुंच कर विधिवत बाहा पूजा किया. इस दौरान यहां ढोल नगाड़े के साथ सीएम का स्वागत किया गया. पूजा-अर्चना के बाद सीएम सरना स्थल से पुन: वापस आवास पहुंचे. जहां आवास में भी विधिवत पूजा-अर्चना की गयी.
बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन समाज के मांझी हड़ाम है. जिस कारण वे प्रत्येक वर्ष नेमरा पहुंच कर बाहा पूजा में शामिल होते है. इस दौरान यहां कुल देवता की भी पूजा-अर्चना की गयी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम की मां रुपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन एवं भाभी जामा विधायक सीता सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य भी नेमरा पहुंचे थे.
सीएम हेमंत सोरेन पैतृक गांव में स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. सीएम की सुरक्षा में उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडेय, डीटीओ सौरव प्रसाद, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, गोला बीडीओ संतोष कुमार, गोला सीओ उदय कुमार, मांडू सीओ जय कुमार राम सहित जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand: घंटों सड़क जाम व धरना प्रदर्शन के बाद हुआ समझौता, DJ बजाने पर हुई थी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़पजबकि पूरबडीह जंगल से लेकर नेमरा गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया था. जगह-जगह पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. जानकारी के अनुसार सीएम श्री सोरेन बुधवार रात में ही सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे थे. मौके पर कांग्रेस नेता बजरंग महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, मुखिया जीतलाल टुड्डू, सतीश मुर्मू, सीता राम मुंडा, आलम अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी, राम विनय महतो, असगर अली, मनोज कुमार कोटवार, कमलेश महतो सहित कई मौजूद थे.