14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस जिले में जांच की गति ज्यादा, वहां कोरोना संक्रमित भी ज्यादा, पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा संक्रमित, दूसरे नंबर पर रांची

झारखंड में अब तक 2,12,552 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें 5,588 संक्रमित पाये गये हैं. एक्टिव केस की संख्या 2,785 है. वहीं स्वस्थ होनेवाले 2,718 हैं. जबकि कुल 56 की मौत हो चुकी है.

रांची : झारखंड में अब तक 2,12,552 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें 5,588 संक्रमित पाये गये हैं. एक्टिव केस की संख्या 2,785 है. वहीं स्वस्थ होनेवाले 2,718 हैं. जबकि कुल 56 की मौत हो चुकी है. फिलहाल पूर्वी सिंहभूम, रांची और हजारीबाग में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं दुमका, गोड्डा, जामताड़ा व खूंटी में सबसे कम संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 830 संक्रमित मिले हैं. इसमें एक्टिव केस 474 है. रांची में 727 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक्टिव केस 475 है.

हजारीबाग में 392 व सिमडेगा में 387 मिले हैं, जिसमें एक्टिव केस क्रमश: 186 व 28 है. दुमका ऐसा जिला है, जहां अभी तक 37 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें एक्टिव केस 19 हैं. गोड्डा में 36 संक्रमित मिले, जिसमें 26 एक्टिव हैं. वहीं जामताड़ा में 42 व खूंटी में 43 संक्रमित मिल चुके हैं. यहां एक्टिव केस क्रमश: 13 व 11 हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब भी 50 से कम है.

रांची में सबसे ज्यादा मौत : राज्य में अभी तक 56 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. रांची मेें सबसे ज्यादा 13 और धनबाद में आठ की मौत हुई है.

  • अबतक रांची मेें सबसे अधिक 13 और धनबाद में आठ कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है

  • सबसे अधिक, सबसे कम संक्रमण

  • पूर्वी सिंहभूम (सर्वाधित संक्रमित)

तिथि कुल सैंपल संक्रमित

संक्रमित की जांच मिले

19 जुलाई 774 450 25

18 जुलाई 757 564 42

17 जुलाई 733 686 03

16 जुलाई 710 272 04

15 जुलाई 681 635 12

दुमका (सबसे कम संक्रमित)

19 जुलाई 34 170 02

18 जुलाई 30 168 03

17 जुलाई 28 275 04

16 जुलाई 27 209 02

15 जुलाई 18 165 01

झारखंड में 189 नये संक्रमित मिले, पांच की मौत : झारखंड में रविवार को कोरोना के 189 नये संक्रमित मिले है, जिससे कोराेना संक्रमिताें का कुल आंकड़ा 5,588 पहुंच गया है. रविवार को पांच संक्रमितोें की मौत भी हुई है. इनमें रिम्स में दो, पारस अस्पताल में दो और एक की मौत हजारीबाग में हुई है. रांची में हुई चार मौत में तीन रांची के और एक धनबाद के रहनेवाले थे. अब तक राज्य में 56 की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,821 हाे गयी है.

सबसे अधिक 54 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम से : नये संक्रमितों में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम से 54, रांची में 27, हजारीबाग में 26 व लोहरदगा में 25 मिला है. धनबाद में 10, सरायकेला से नौ, गढ़वा में तीन, गिरिडीह में चार, गुमला छह,कोडरमा पांच, साहेबगंज में पांच, देवघर में चार, बाेकारो में तीन, प सिंहभूम, दुमका से दो-दो, खूंटी व रामगढ़ एक-एक मिले.

62 हुए स्वस्थ : रविवार को राज्य में 62 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा 2,718 तक पहुंच चुका है. रांची से 22, गोड्डा से नौ, देवघर से सात, पूर्वी सिंहभूम से छह, पाकुड़ से छह,पलामू से तीन, रामगढ़ से दो, पश्चमी सिंहभूम से तीन हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें