11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Railway News: कोरोना काल में बंद तीन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, 7 सितंबर से चलेंगी ये ट्रेनें

कोरोना संक्रमण काल में बंद पड़ी तीन ट्रेनों का परिचालन सात सितंबर से होगा. इसे लेकर रांची रेल डिवीजन ने समय सारिणी जारी की है. इसमें रांची-बोकारो पैसेंजर, रांची-हावड़ा वाया आद्रा व आद्रा-बरकाकाना ट्रेन शामिल हैं.

  • 7 सितंबर से होगा बंद पड़ी तीन ट्रेनों का परिचालन

  • रांची-बोकारो, रांची-हावड़ा व आद्रा-बरकाकाना ट्रेन चलेगी

  • रांची रेल डिवीजन ने तीनों ट्रेनों की समय सारिणी जारी की

Railway News, Ranchi: कोरोना संक्रमण काल में बंद पड़ी तीन ट्रेनों का परिचालन सात सितंबर से होगा. इसे लेकर रांची रेल डिवीजन ने समय सारिणी जारी की है. इसमें रांची-बोकारो पैसेंजर, रांची-हावड़ा वाया आद्रा व आद्रा-बरकाकाना ट्रेन शामिल हैं.

पहली ट्रेन : आद्रा-बरकाकाना-आद्रा (68041/68042) मेमू पैसेंजर सात सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन आद्रा से चलेगी. आद्रा से यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होगी. इसके बाद पुरुलिया, झालदा, मुरी, रामगढ़ कैंट होते हुए सुबह 9:45 बजे बरकाकाना पहुंचेगी.

दूसरी ट्रेन : हावड़ा-रांची-हावड़ा (08627/08628) सप्ताह में तीन दिन चलेगी. सात सितंबर से यह ट्रेन अगले आदेश तक रविवार, सोमवार और मंगलवार को हावड़ा से चलेगी. यह हावड़ा से दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी. खड़गपुर, आद्रा, बोकारो स्टील सिटी व मुरी होते हुए रात 10:15 बजे रांची पहुंचेगी. रांची से सुबह 05:40 बजे रवाना होगी.

Also Read: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र: सदन में बोली सरकार, पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण के लिए बनेगी कमेटी

तीसरी ट्रेन : बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर (58033/58034) सात सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन बोकारो स्टील सिटी और रांची से चलेगी. ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से सुबह 09:10 बजे रवाना होगी. राधागांव, पुंदाग, कोटशिला, झालदा, तुलीन, मुरी, सिल्ली, किता, जोन्हा, गंगाघाट, टाटीसिलवे और नामकुम होते हुए दोपहर 12:20 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी.

Also Read: तालिबान को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कह दी ये बड़ी बात, कांग्रेस पार्टी ने कर लिया किनारा!

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें