JAC Results : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी परिणाम के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,99,920 स्टूडेंट्स ने आवेदन किये थे. इसमें 3,91,100 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. प्रथम श्रेणी से 2,25,854, द्वितीय श्रेणी से 1,24,514 और तृतीय श्रेणी से 23,524 स्टूडेंट्स पास हुए. इंटर साइंस की बात करें तो 66,309 स्टूडेंट्स ने आवेदन दिये.64,976 परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम श्रेणी से 54,769, द्वितीय श्रेणी से 5,117 और तृतीय श्रेणी से 13 स्टूडेंट्स पास हुए.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस साल ली गयी परीक्षा में लगभग सात लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इसमें मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर साइंस में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा के तहत मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये थे. इस तरह से देखा जाए, तो 10वीं बोर्ड और इंटर साइंस में करीब पांच लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच ली गयी थी. 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित हुई थी, वहीं इंटर की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 25 मार्च, 2022 के बीच हुई थी.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jacresults.com या https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जा कर देख सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को दिये गये वेबसाइट पर जाना होगा. यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा. इसके बाद उसका रिजल्ट आ जायेगा. स्टूडेंट्स इस रिजल्ट की प्रिंट कॉपी ले सकेंगे.