Jharkhand Assembly By-Election: मांडर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गयी है़ अब मांडर को लेकर चुनावी बिसात बिछेगी़ चुनाव में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने होंगी़ आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की को सजा होने के बाद सीट खाली हुई है़ मांडर श्री तिर्की का मजबूत गढ़ रहा है़ 2005 से श्री तिर्की मांडर में पकड़ बनाये हुए है़ं 2019 के विधानसभा चुनाव वह तीसरी बार विधायक बने थे़ पिछला चुनाव झाविमो की टिकट से जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गये.
यूजीडीपी से राजनीति की शुरुआत करने वाले बंधु तिर्की अलग-अलग दलों से भी जीतते रहे है़ं मांडर में भाजपा को श्री तिर्की की चुनौती होगी़ भाजपा 2014 में श्री तिर्की को शिकस्त दे चुकी है़ इस बार का उपचुनाव रोमांचक होगा़ बंधु तिर्की कानूनी बाध्यता के कारण चुनावी मैदान से दूर रहेंगे़ राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि वह अपनी बेटी को उपचुनाव में उतार सकते है़ं हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है़
कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ने वाले सन्नी टोप्पो भी जोर लगायेंगे. इधर भाजपा में भी मांडर से चुनावी मैदान में भाग्य अाजमाने के लिए कई दावेदार सामने आये हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे है़ं बंधु तिर्की को एकबार शिकस्त देने वाली गंगोत्री कुजूर का नाम आगे है़ वहीं रांची की मेयर आशा लकड़ा भी मांडर में जमीन तलाश रही है़ं भाजपा सूत्रों के अनुसार पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव का भी नाम चल रहा है़
मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने हैदराबाद से 1000 वीवी पैट मंगवाये हैं. इसके साथ ही देवघर से 1500 बैलेट यूनिट (बीयू) और पलामू से 671 व लातेहार से 238 कुल 909 कंट्रोल यूनिट (सीयू) मंगाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर डीसी छवि रंजन ने इसीआइएल (हैदराबाद) से वीवीपैट लाने की दिशा में कार्रवाई की और बुढ़मू के बीडीओ रोहित कुमार भगत को भेजा था. उनके साथ अनगड़ा के जनसेवक भी गये थे. एसयूवी और कार से इसे लाया गया है.
मांडर की जनता सांप्रदायिक व समाज को बांटने वाली पार्टियों के खिलाफ रही है़ यह कांग्रेस की परंपरगात सीट रही है़ भाजपा को यहां कई बार मुंह की खानी पड़ी है़ कांग्रेस गठबंधन के साथ पूरी ताकत से लड़ेगी और भाजपा की हर चुनौती का जवाब देगी़ भाजपा ने सरकार को बदनाम करने की साजिश रची है, उसका जवाब मांडर में मिलेगा़ बंधु तिर्की को साजिश के तहत फंसाया गया है़
– राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
भाजपा के कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहते है़ं हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार और नाकामियों का हिसाब मांडर की जनता लेगी़ यह उपचुनाव वर्तमान राज्य सरकार को भविष्य का आइना दिखायेगा़ राज्य में लूट तंत्र खड़ा करने वाली ताकतों को मांडर में जवाब दिया जायेगा़ भ्रष्टाचार को खाद-पानी देने वाली कांग्रेस को मांडर की जनता उखाड़ फेंकेगी़
– दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
Also Read: IAS Pooja Singhal Case: नेता-अफसरों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ED का छापा, हो रही है पूछताछ