24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद

Corona impact : झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़ अब सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सप्ताह में 3 दिन बंद रहेगी. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें नहीं खुलेंगी. चैंबर अध्‍यक्ष कुणाल अजमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

Corona impact : रांची : झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़ अब सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सप्ताह में 3 दिन बंद रहेंगी. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें नहीं खुलेंगी. चैंबर अध्‍यक्ष कुणाल अजमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चैंबर भी गंभीर है. इसी के तहत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपसी सहमति से सप्ताह में 3 दिन दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी.

चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार (20 जुलाई, 2020) को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और उससे सबंद्ध करीब 54 व्यापारिक संगठनों के बीच वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई थी. इस मीटिंग में राज्य में काेरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर सभी चिंतित नजर आये. साथ ही इससे बचाव को लेकर भी चर्चा की गयी. इस मीटिंग में तय हुआ कि अब सप्ताह में 3 तीन दिन दुकानों को बंद रखा जाये और इस पर सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति भी हुई. इसको देखते हुए कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अगले आदेश तक सप्ताह में 3 दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान जरूरी सेवाएं वाली दुकानें पूर्व की भांति की ही खुली रहेंगी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें